Posts

Showing posts from July, 2018

समदड़ी लूणी नदी में केमिकल युक्त दूषित जलप्रवाह को लेकर सरकार कतई संवेदनशील नहीं : महंत निर्मलदास

Image
समदड़ी मरूगंगा के नाम से विख्यात लूणी नदी में पाली के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त दूषित जल प्रवाह जिले के रामपुरा, महेश नगर, गोदो का बाड़ा, पातो का बाड़ा, अजीत चारणों का बाड़ा, भानावास, भलरों का बाड़ा रनिया देशीपुरा होते हुए समदड़ी पहुंचने पर बुधवार को कांग्रेस जनों ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों में व्याप्त आक्रोश का पूर्ण समर्थन करते हुए उनके दुख दर्द को सुनकर पातों का बाड़ा के तटवर्ती क्षैत्र के बंजर जमीन एवं रसायन युक्त पानी से खराब हुए कुओं का जायजा लिया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि कुंभकर्णी नींद सो रही भाजपा सरकार एवं प्रदूषण विभाग की कार्यशैली व भ्रष्ट नीतियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा वर्तमान परिदृश्य में भाजपा की केंद्र प्रदेश सरकार किसानों के हितों और अधिकारों को लेकर कतई संवेदनशील नहीं है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है आज रसायनिक पानी के प्रवाह के कारण जमीन बंजर हो रही है ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रही है पशु काल कलवित हो रहे हैं उपजाऊ भूमि नष्ट हो रही है। मह...