कोल्ट राजदूत बिका 3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा पादरू(बाड़मेर)पादरू कस्बे के स्थानीय निवासी जबर सिंह इनका मालाणी नस्ल के घोङी आकाश का"बछेरा "जिसकी उम्र मात्र तीन महीना है।उन्नत किस्म और मालाणी नस्ल का होने के कारण इसको अहमदाबाद गुजरात के निवासी श्रवण सिंह ने कोल्ट राजदूत को तीन लाख में खरीदा है।प्रवीण सिंह ने बताया कि मालाणी नस्ल घोड़ों में स्वाभिमान का प्रतीक है।इसका काला रंग होने के कारण और सुंदरता के कारण इसको व्यापारियों ने खरीद लिया है।जब यह घोड़ा दो महीनों का था तब से व्यापारियों को इस घोड़े को खरीदने के लिए ताँता लगा हुआ रहता था।
समदड़ी शारीरिक शिक्षक प्रक्षिक्षण संस्थान, पेसिफिक महाविद्यालय उदयपुर में अध्ययनरत गुलजार मोहम्मद रंगरेज का अंतर विश्विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयनित हुआ है, जो कि चंडीगढ़ में 18 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे । चयन पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, पूर्व सरपंच चेलाराम पटेल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिला सचिव मदन लाल भील, शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, मेघवाल समाज ब्लॉक अध्यक्ष घेवर राम मियों का बाड़ा, कमठा मजदूर अध्यक्ष खीमाराम, युवा कांग्रेस खेजड़ियाली नगर अध्यक्ष धनवीर सिंह भाटी, सहित ग्रामवासियों ने खुशी जताई।
Comments
Post a Comment