पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा
कोल्ट राजदूत बिका 3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा
पादरू(बाड़मेर)पादरू कस्बे के स्थानीय निवासी जबर सिंह इनका मालाणी नस्ल के घोङी आकाश का"बछेरा "जिसकी उम्र मात्र तीन महीना है।उन्नत किस्म और मालाणी नस्ल का होने के कारण इसको अहमदाबाद गुजरात के निवासी श्रवण सिंह ने कोल्ट राजदूत को तीन लाख में खरीदा है।प्रवीण सिंह ने बताया कि मालाणी नस्ल घोड़ों में स्वाभिमान का प्रतीक है।इसका काला रंग होने के कारण और सुंदरता के कारण इसको व्यापारियों ने खरीद लिया है।जब यह घोड़ा दो महीनों का था तब से व्यापारियों को इस घोड़े को खरीदने के लिए ताँता लगा हुआ रहता था।
Comments
Post a Comment