समदड़ी( बाड़मेर )ललीता पंचमी को प्राचीन मंदिर ललेची माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
समदड़ी कस्बे के ललेची माता नवरात्रि गरबा महोत्सव में ललीता पंचमी को श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो सूर्य की किरणों के श्रदालुओं की आवाजाही शुरू हुई जो मध्य रात्रि तक जारी रही वही गरबा धुम धाम से हो रहे है शाम ढलते ही पंडाल में गरबा के गीत गुंजने लगते है गायक कलाकार पारस पादरू एंड पार्टी द्वारा गरबा गीत साथ गरबों की धमचक शुरू हो जाती है मंदिर परिचर मे बने पांडाल में मां नवदुर्गा की आरती के साथ आयोजन शुरू होते है इसमे देर रात तक गरबो के गीत के साथ बालक और युवाओं गुजराती,राजस्थानी ,मारवाड़ी गीतों पर गरबा नृत्य करते है जिसमे विचित्र वैस भुसा मे गरबा नृत्य खेला जाता है समदड़ी कस्बे की टिमे खेलती है गरबा देखने के लिए आस पास के गावों के लोग पहुचते है वही होमष्टमी को मा काली का प्रवेश होगा सभी कार्यक्रता द्वारा कई प्रकार की माताजी के गरबा कार्यक्रम मे अपनी अपनी जिमेदारी रखकर बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को आगे बढाते है गरबा महोत्सव में पुजारी मोहन सिंह राजपुरोहित के सानिध्य मे लाभार्थी परिवार व मंडल सदस्यों ने मां जगदंबा की आरती उतारी इसके बाद नृत्य गरबा टीमो ने भाग लेकर नृत्य किया कार्यक्रम में ,,पुरुषोत्तम सोनी ,मोहनलाल माली उपसरपंच,श्याम सुन्दर दवे,वरदीचंद राजपुरोहित, ,मोतीराम चौधरी ,मंच सचालन नरसिंह पटेल एवं प्रकाश महेता द्वारा एवं मन्दिर व्यवस्था पुलिस् प्रशासन ,कार्यकर्ता द्वारा दी गई
Comments
Post a Comment