कल्याणपुर (बाड़मेर )जन समस्याओ को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन


कल्याणपुर-पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओ को लेकर  वरिष्ठ भाजपा नेता उम्मेदसिंह "अराबा"के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ एवं शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी  से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को दस सदस्यों के सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के कैबिनेट मंत्रीयो से मुलाकात कर पंचायत समिति क्षेत्र की अनेक जन-समस्याओ से अवगत करवाया जिसमे कल्याणपुर में नवनिर्मित  पंचायत समिति के लिए भूखण्ड आवंटन एवम् भवन निर्माण,डोली-अराबा में प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान,कल्याणपुर में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय खोलने,उप तहसील के नवनिर्मित भवन का शीघ्र उद्घाटन करने एवं तहसील में क्रमोन्नत करने,मण्डली 108  की मांग एवम् कल्याणपुर में समाज कल्याण छात्रावास खोलने सहित दर्जनों समस्याओ के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।मंत्री ने इन समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही का भरोशा दिलाया।इस प्रतिनिधिमण्डल में प.स.सदस्य राजेन्द्रसिंह थोब,प.स.सदस्य अनिल जैन,शंकरसिह राजपुरोहित बीहू, शैतानसिंह चारण, रामविलास आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन