*संगठन में ही समाज का विकास संभव : भायल*



*मोकलसर के रामदेवजी मंदिर में मेघवाल समाज का सम्मलेन का हुआ आयोजन*

सिवाना,

कस्बे के रामदेव मंदिर में रविवार को मेघवाल समाज का सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा रामदेवजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित एंव आरती कर किया गया। सम्मेलन में उपस्थिति अतिथियो का माला व साफा पहना कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा की

संगठन में ही शक्ति है इसलिए समाज के लोग संगठित होकर रहेंगे तो किसी भी जंग को आसानी से जीती जा सकती हैं।

आज मेघवाल समाज प्रगतिपथ पर है ऐसे ही शिक्षा अर्जित करके अपने गाँव व् क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।

समाज द्वारा उठाये हुए श्मशान भूमि के मुख्य मुद्दे पर भायल ने कहा की में सरकार से अपील करके किसी भी कोष से इस कार्य को करूँगा। साथ ही कहा की वर्तमान सरकार ने देश में काफी सारी योजनाये आरम्भ की है जिसका आमजन को फायदा हो रहा हैं। इस दौरान मोकलसर सरपंच कान्तिलाल बाफना ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार ने जनकल्याणी योजनाये आरम्भ की है जो पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ वो इन 3 वर्ष में हुआ हैं सरकार ने किसानो के लिए भी काफी योजनाएं आरम्भ की है। जिनका फायदा आज देश के हर कृषक को मिल रहा हैं।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नगसिंह राजपुरोहित,भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रभु पूरी, बीजेपी विधानसभा प्रभारी मनोज सोनी, बीजेपी जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष कालुसिंह राजपुरोहित, बीजेपी ओबीसी मंडल अध्यक्ष भैराराम माली, महावीर सिंह बालावत, मानसिंह बालावत, मुलेंद्र सिंह बालावत,डॉ केशर सिंह,बीजेपी एसी मंडल अध्यक्ष जोगाराम, विशनाराम बारड़,अमराराम प्र.अ.,मंगलाराम, बाबरराम, फुसाराम, अन्नाराम, समाराम, डायाराम, दूदाराम गजदर, कनाराम, छगनाराम पांचल, चौथाराम, रणछोड़ाराम, सकाराम, नवाराम, शंकरराम,हंजारीमल,विशनाराम बारड़ इत्यादि समाजबंधू मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का मंच संचालन रणछोड़ाराम बारड़ ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन