खेलकूद हमारे जीवन के अभिन्न अंग- भायल
सिवाना में छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।
दिलीप सिंह राजपुरोहित
सिवाना ।कस्बे के राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में रविवार को 62 वी 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह विधायक हमीरसिंह भायल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी ताहिर अंजुम शम्मा ने की।समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के अभिन्न अंग है।अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद अति आवश्यक है।अनुशासित ढंग से खेल को खेल की भावना से खेले।हार व जीत जीवन के दो पहलू है हार से घबराए नही मेहनत के साथ आगे बढ़े।उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में खेलकूद के विकास व प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।आजादी के बाद से पहली बार वर्तमान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन कर ग्रामीण इलाकों में उच्च शिक्षा के साधन उपलब्ध कराए हैं।सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या का निराकरण किया है उन्होंने लोगो से भावी पीढ़ी को शिक्षा से जोड़नेव बेटियों को विशेषकर शिक्षित बनाने के लिए अपनी जिमेदारी निभाने का आह्वान किया। समारोह में उपखण्ड अधिकारी ताहिर अंजुम शम्मा , कार्यवाह प्रधान रीटा देवी छाजेड़ , सिवाना सरपंच मंजूदेवी बागरेचा , प स सदस्य रेखादेवी माली ,सरपंच संघ अध्यक्ष व पूर्व प्रधान मूलसिंह भायल , जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नगसिह राजपुरोहित , छात्र संघ अध्यक्ष हरिसिह करनोत ,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुनील गहलोत ,शिक्षाविद रुगनाथराम चोधरी ,ने सम्बोधित किया ।आयोजन सचिव व संस्था प्रधान गायत्री लाडला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के तहत हॉकी ,बॉलीबाल ,व हैंडबॉल खेल में कुल 62 विधालयो की टीमो की 772 छात्राए भाग ले रहे हैं।स्थानीय मेजबान विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक युगल गीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता आयोजन के भामाशाह अशोककुमार रांका ,हरिराम गहलोत ,हीराराम माली कुसीप ,महेन्द्र छाजेड़ ,किशोरकुमार गहलोत ,छात्र संघ अध्यक्ष हरिसिह करनोत ,पूर्व अध्यक्ष सुनील गहलोत ,हीराचन्द बागरेचा ,लच्छीराम माली ,महेंद्रकुमार सोनी ,गणपतलाल चोधरी, देवाराम चोधरी ,भेराराम देवासी कुसीप ,धर्मेंद्रसिंह मालाराम माली ,हरीश जैन ,जगदीश प्रजापत अणदाराम माली का विधायक ने बहुमान किया।संस्थान के संस्था प्रधान गायत्री लाडला व्याख्याता सांवलराम प्रजापत , बलदेवराम ,बालकिशन जांगिड़ कन्हैयालाल सुंदेशा ,राकेश कुमार , मालमसिह ने आगुन्तको का आभार जताया।
Comments
Post a Comment