(बाड़मेर )उमरलाई के जोडकी नाडी में ग्राम पंचायत कब्बडी प्रतियोगिता का समापन
----------------------------------------
बालोतरा सीमावर्ती उमरलाई गाव के जोडकी नाडी में दो दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का महंत श्री श्री 1008 श्री रामानंद जी महाराज के सानिध्य मे समापन हुआ
जालमसिंह सोलंकी ने बताया की राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय जोडकी नाडी में समापन में मुख्य अतिथि अमराराम चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार विशिष्ठ अतिथि हरिसिह उमरलाई प्रधान कल्याणपुर,भवानी टापरा,पूर्व सरपंच वगतावरसिंह दईया,कांकराला सरपंच वगताराम प्रजापत आदि मौजूद रहे
जोडकी नाडी वासियो ने अथितियो का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया
मुख्य अथिति अमराराम चोधरी ने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले , खेल से भाईसारा व अपनापन बढता है
चौधरी ने उमरलाई में गौरव पथ की घोषणा की ओर जोडकी नाड़ी में सभा भवन का उद्धघाटन किया
प्रधान हरिसिह उमरलाई ने
जल्द ही गांव में हर घर में लाइट होगी जिसका कार्य प्रगति पर है कार्यक्रम में किए गए कार्य का ब्यौरा दिया
इस दौरान करण सिंह सोलंकी हुकमसिंह करमसोत विजयसिंह दईया, भीखसिंह विजयसिंह भाटी,आनंद सिह गोयल ,देवीसिंह जूंजोनिया, अमरसिह सोलंकी जबरसिंह लक्ष्मणसिंह आम्बसिह सोलकी अमराराम सुथार, संत, विश्नाराम पालीवाल,शंकरलाल देवासी रकबाराम जेनाराम कालूराम पनाराम किशनाराम मेघवाल आदि ग्राम वासी मौजूद थे
अंत में उमरलाई सरपंच रूपसिंह सोलंकी ने अतिथियों व खिलाडीयो का आभार ज्ञापित किया
मंच संचालन रतनाराम विश्नोई व महेंद्र प्रतापसिह ने किया
Comments
Post a Comment