कांकराला (बाड़मेर)विरधाणियों की ढाणी मे कुम्भेश्वर नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित


कांकराला कस्बे के  विरधाणियों की ढाणी मे कुम्भेश्वर नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित गरबा डांडिया रास कार्यक्रम इस साल भी बड़े धुम धाम से हो रहे है शाम ढलते ही गुंजने लगते है गरबा गीत नवरात्रा पर्व के साथ गरबों की धमचक शुरू हो गई है गाव मे बने पांडाल में मां नवदुर्गा की आरती के साथ आयोजन शुरू होते है इसमे देर रात तक गरबो के गीत के साथ बालक बालिको और युवाओं गुजराती गीतों पर गरबा नृत्य करते है जिसमे विचित्र  वैस भुसा मे गरबा नृत्य खेला जाता है  ओर बाहर से भी टिमे खेलने के लिए आती ललेची गरबा मण्डल भुरा राठोड समदडी बिटुजा आदि टिमे भाग लेती है जिसमे मे  गावों के लोग पहुचते है कांकराला खारवा पारलू कनाना जेठन्तरी मोरड़ा खोखरी पिडारण आदि सभी गाव के कार्यक्रता द्वारा कई प्रकार की माताजी के गरबा कार्यक्रम मे अपनी अपनी जिमेदारी रखकर बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को आगे बढाते है   वगताराम प्रजापत  सरपंच अध्यक्ष     गौतम प्रजापत (पत्रकार  ) चम्पालाल परमार धनराज वरिया छगन परमार    नगराज परमार बालक रोपिया घेवरराम परमार इन्द्र जालवाल राणाराम परमार वागाराम    बालु परमार पपु रोपिया मदन जालवाल मोडाराम घेवर वरिया गोबर राम परमार प्रकाश बगदाराम सुरेश भाकर पारस छगन किशन फताराम अशोक ओमाराम श्रवण गंगाराम पारस मां नवदुर्गा गरबा मण्डल व कुम्भेशवर नवयुवक मण्डल संयुक्त तत्वावान में गरबा महोत्सव का शुभांरभ श्री रणधीशपुरी महाराज खोखरी आखाड़ा के सानिध्य मे किया गया लाभार्थी परिवार व मंडल सदस्यों ने मां जगदंबा की आरती उतारी इसके बाद नृत्य गरबा टीमो ने भाग लेकर नृत्य किया

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन