*सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने "साझी विरासत बचाओ सम्मेलन" में भाग लिया।*
समदड़ी
बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में देश के प्रमुख धर्मनिरपेक्ष व समाजवादी राजनीतिक दलों द्वारा संयुक्त रूप से "साझी विरासत बचाओ सम्मेलन" का हुआ आयोजन जिसमे जिले से कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने प्रदेश मुख्य संगठक राकेश पारीक के नेतृत्व में भाग लिया।
सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी और देश के प्रमुख समाजवादी व वामपंथी दल एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए स्वर बुलंद कर रहे हैं।
सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, राज्यसभा उप प्रतिपक्ष नेता आनन्द शर्मा,एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल, शरद यादव ( जेडीयू), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), तारिक अनवर(एनसीपी), अतुल कुमार (सीपीआई), जयंत चौधरी (आरएलडी), मनोज झा (आरजेडी), अली अनवर अंसारी (जेडीयू) प्रकाश अम्बेडकर (बीबीएम), सुरजीत सिंह जेकेएनएम, आदि नेतागण मंचासीन रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सहित सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जहाँ प्रजा राज करती है और यहाँ सभी को अपना पक्ष रखने की आज़ादी है। देश में भय का वातावरण बनाया जा रहा है और ऐसे हालात पैदा किये जा रहे जहाँ पर खुल कर बात रखने से भी आम आदमी डरता है। भाजपा ने देश में स्थापित लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा को ठेस पहुँचाई है, वर्तमान में सांप्रदायिक व कट्टरवादी ताकतें हिंसा के बलबूते देश में विचारों की आजादी मिटाना चाहती है। पूरे देश में लेखकों व पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जघन्य हत्याएं हो रही हैं । वहीं देश की सांझी संस्कृति को खत्म करने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है । इसके खिलाफ पुरजोर संघर्ष लोकतंत्र की अस्मिता के लिए आवश्यक है और पूरा विपक्ष एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करेगा।
Comments
Post a Comment