*भाईचारा ओर सद्भावना को समर्पित एक दिवसीय क्रिकेट मैत्री मैच का हुआ आयोजन।*


समदड़ी
त्याग और बलिदान का संदेश देने वाले ईद-उल-अज़हा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में निकटवर्ती होतरडा नाडा गांव में आपसी भाईचारा ओर सद्भावना को समर्पित एक दिवसीय क्रिकेट मैत्री मैच का हुआ आयोजन।

भलरों का बाड़ा और होतरडा नाडा के बीच आयोजित मैत्री मैच का होतरडा नाडा टीम दलनायक अमन मेहर व भलरों का बाड़ा दलनायक शब्बीर खान के समक्ष समारोह की अध्यक्षता कर रही क्षैत्र की युवा आदर्श प्रतिभा प्रथम महिला चिकित्सक डॉ मरियम मेहर, मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, विशिष्ट अतिथि अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, युवा नेता जमालद्दीन मेहर द्वारा टॉस किया गया जिसमें होतरडा नाडा दलनायक अमन मेहर ने टॉस जीतकर अपनी टीम के साथ बल्लेबाजी प्रारम्भ की।

मैच के शुभारम्भ पर ने अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़ की गेंदबाजी पर डॉ मरियम मेहर, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बल्लेबाजी की।

सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि त्यौहार के शुभ अवसर पर मैत्री मैच का आयोजन की युवाओं में आपसी भाईचारा व मेल मिलाप की सार्थकता को चरितार्थ करती है खेलकूद के माध्यम से विशेषकर युवाओं में एकता और अनुशासन की अनूठी मिशाल देखने को मिलती है जो वाकई काबिले तारीफ है।

डॉ मरियम मेहर ने कहा कि ग्रामीण आँचलों में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर मिलता है जिसके माध्यम से अपनी योग्यता के अनुरूप भविष्य निर्माण में बड़े बुजुर्गों और प्रबुद्धजनों से मार्गदर्शन का स्वर्णिम सानिध्य प्राप्त होता है।

मैत्री मैच बारह ओवर का खेला गया जिसमें भलरों का बाड़ा टीम विजयी रही।

इस अवसर पर शिक्षाविद हबीब मेहर, दलपत सिंह पड़ियार, आमदखान, समाजसेवी भंवरू खान मेहर, अभय किशन सैन, वशीद खान, सिकन्दर मेहर, सत्तार मोहम्मद, रईस अहमद ,रसूल खान, मंजूर मेहरगढ, इल्यासखान सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन