समदड़ी शारीरिक शिक्षक प्रक्षिक्षण संस्थान, पेसिफिक महाविद्यालय उदयपुर में अध्ययनरत गुलजार मोहम्मद रंगरेज का अंतर विश्विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयनित हुआ है, जो कि चंडीगढ़ में 18 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे । चयन पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, पूर्व सरपंच चेलाराम पटेल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिला सचिव मदन लाल भील, शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, मेघवाल समाज ब्लॉक अध्यक्ष घेवर राम मियों का बाड़ा, कमठा मजदूर अध्यक्ष खीमाराम, युवा कांग्रेस खेजड़ियाली नगर अध्यक्ष धनवीर सिंह भाटी, सहित ग्रामवासियों ने खुशी जताई।
https://youtu.be/l8PSGbrcZxA
ReplyDelete*देखे विडियो में पूरी खबर*
*समदड़ी ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*
और खबरों के लिए क्लिक करें।
www.youtube.com/panawaraTV