*रामदेव मंदिर में वार्षिक ध्वजा का भव्य समारोह आयोजित।*


समदड़ी
निकटवर्ती पात्तों का बाड़ा गाँव में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में ज्योतिचार्य पंडित संदीप श्रीमाली के सानिध्य में विधि विधान से वार्षिक ध्वजारोहण का भव्य समारोह सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में लाभार्थी परिवार के मदन लाल कातरेला, कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, अजीत सरपंच प्रतिनधि अनिल राठौड़, जयंती जैन द्वारा ध्वजा चढ़ाकर, महाआरती के साथ पूजा अर्चना कर क्षैत्र की खुशहाली की कामना की गई।

इस दौरान उमराव बाई जैन, नारायण सिंह बालावत, सुभाष श्रीमाली, लीला बाई, नरेंद्र सिंह शेखावत, राणाराम मेघवाल,  गीगा राम सुथार, चुन्नी लाल मेघवाल, हनुमान राम देवासी, बींजाराम, गजेंद्र सैन, किशनाराम देवासी सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन