पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
*विश्वकर्मा पूजन दिवस व अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का स्थापना दिवस मनाया*
सिवाना! अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ तहसिल सिवाना द्वारा विश्वकर्मा पूजन दिवस एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का स्थापना दिवस मनाया गया! संघ की ओर से राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कियें और उनकी कुशलक्षेम पुछी! इसके बाद सुथार समाज भवन सिवाना में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया! साथ ही सफाई अभियान चलाकर घर परिवेश में स्वच्छता का संकल्प लिया गया! इसके बाद भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा की गई और समाज व देश के खुशहाली की कामना की! इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ के प्रदेश महासचिव जीत जाँगिड़ सिवाणा, तहसिल संयोजक महेंद्र जाँगिड़ मवड़ी, तहसिल अध्यक्ष मुकेश वी. जाँगिड़, सह-कोषाध्यक्ष नीरज जाँगिड़, महासचिव कुलदीप जाँगिड़ पादरड़ी कल्ला, सचिव श्रवण बुढ़ड़, खेल प्रभारी हिराचंद, सह-खेल प्रभारी श्रवण जाँगिड़, सुरेश जाँगिड़, बबलू जाँगिड़, तेजपाल जाँगिड़, चंदन जाँगिड़, छगन जाँगिड़, मुकेश जाँगिड़, विकास जाँगिड़, हंजारीमल, रामलाल सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहें|
सिवाना! अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ तहसिल सिवाना द्वारा विश्वकर्मा पूजन दिवस एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का स्थापना दिवस मनाया गया! संघ की ओर से राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कियें और उनकी कुशलक्षेम पुछी! इसके बाद सुथार समाज भवन सिवाना में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया! साथ ही सफाई अभियान चलाकर घर परिवेश में स्वच्छता का संकल्प लिया गया! इसके बाद भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा की गई और समाज व देश के खुशहाली की कामना की! इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ के प्रदेश महासचिव जीत जाँगिड़ सिवाणा, तहसिल संयोजक महेंद्र जाँगिड़ मवड़ी, तहसिल अध्यक्ष मुकेश वी. जाँगिड़, सह-कोषाध्यक्ष नीरज जाँगिड़, महासचिव कुलदीप जाँगिड़ पादरड़ी कल्ला, सचिव श्रवण बुढ़ड़, खेल प्रभारी हिराचंद, सह-खेल प्रभारी श्रवण जाँगिड़, सुरेश जाँगिड़, बबलू जाँगिड़, तेजपाल जाँगिड़, चंदन जाँगिड़, छगन जाँगिड़, मुकेश जाँगिड़, विकास जाँगिड़, हंजारीमल, रामलाल सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहें|
Comments
Post a Comment