कल्याणपुर (बाड़मेर) राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में तीन दिवसीय 62 वी जिला स्तरीय माध्यमिक /उच्च माध्यमिक 17 व 19 वर्ष जिम्नास्टिक,सॉफ्टबॉल (छात्र ,छात्रा)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ । मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,उप प्रधान करनाराम ,नायब तहसील सुरेंद्र कच्छवाह, गणपत मेहरा,व्यापार मण्डल अध्यक्ष दौलाराम कुआ, अराबा सरपंच नरपत सिंह,घड़ोई सरपंच नरपतराम, थानाधिकारी भवर सिंह पोखरणा सहित अधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे सासंद चौधरी ने कहा कि खेल छात्र जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है । आज के समय मे शिक्षा, खेल के साथ छात्रों में संस्कारों की आवश्यकता है । उन्होंने एक हॉल की घोषणा की। प्रतियोगिता में जिले स्तर पर प्रथम विजेता टीम सॉफ्ट बाल 17 वर्ष छात्र रा,उ,मा अराबा,,19 रा,उ,मा मूलजी की ढाणी, छात्रा 17 वर्ष मूलजी की ढाणी,19 वर्ष छात्रा रा,उ,मा, मूलजी की ढाणी, जिम्नास्टिक17वर्ष,छात्र रा,उ,मा.वि.रणीया देसीपुरा, 19 छात्र रा,उ,मा, सरवड़ी, 17 वर्ष छात्रा लक्ष्य ज्योति कल्याणपुर 19 वर्ष लक्ष्य ज्योति कल्याणपुर विजेता रही। टीमो को ...
Comments
Post a Comment