बालोतरा फोटोग्राफी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, भवानीसिंह अध्यक्ष मनोनित


फोटोग्राफी एसोसिएशन की बैठक संपन्न, भवानीसिंह अध्यक्ष मनोनित

बालोतरा। शहर के घांची समाज भवन में रविवार को बालोतरा-जसोल-पचपदरा फोटोग्राफी एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें बालोतरा, जसोल व पचपदरा क्षेत्र से फोटोग्राफरों ने भाग लिया। इसमें भवानीसिंह जैतमाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष भवानीसिंह ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन के हित में कार्य किया जाएगा। फोटोग्राफर आधुनिक तकनीकि के बारे में जानकारी हासिल करें। कामकाज में नई तकनीक का उपयोग करते हुए आगे बढ़ें। कहा कि आगामी दिनों में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके बाद एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन, आईकार्ड सहित अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। पूर्व अध्यक्ष गणपत माली अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पिछले वर्ष में करवाए गए पौधरोपण, सार्वजनिक प्याऊ, पक्षियों के लिए परिंडे, कंबल वितरण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने समय के अनुसार बदलते युग में डिजिटल तकनीक में फोटोग्राफर को ट्रेंड संस्थान या अच्छे जानकर फोटोग्राफर से कोर्स करने की तकनीक के बारे में बताया और हर समय संगठित रहने की शपथ दिलाई। राजूसिंह आसोतरा ने कहा कि इस कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा समाजसेवा व धार्मिक कार्यों में भाग लेकर समाज हित में कार्य किए जाएंगे। नवमनोनीत अध्यक्ष का फोटोग्राफरों ने साफा-माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर फोटोग्राफर तेजसिंह डाभी, किशोर चावला, धनराज घांची, पारस भाटी, गोपाल भाई, उत्तम कनाना, गजेंद्र, राजेंद्रसिंह, हेमन्त, किशन भाटी, मुकेश माली, बालू दवे, देवेंद्र प्रजापति, मगराज गौड़, अनिल वैष्णव, रवि चावला, ओमप्रकाश खारवाल, राजू माली, चंदू चावला, पिंटू खारवाल, दिपु खारवाल, ललित जोशी, महेंद्र जोशी, रामेश्वर गर्ग, मुकेश लुहार, प्रकाश मेवाड़ा, राजू घांची, रामसिंह चौहान, नवीन चारण, चेनदास, जीवनदास, चौथाराम घांची, धर्मेंद्र गोस्वामी, अनिल राव, दिलीप, विकास माली, भरत माली, कमलेश माली, मनीष जाटोल, नारायण जीनगर, महेंद्र सहित फोटोग्राफर मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन