समदड़ी( बाड़मेर) ट्रेन की चपेट में आने से बुज़र्ग की मौत,
, राजेश भाटी , जानकारी के अनुसार समदड़ी ,थाना क्षेत्र के सिलोर गांव निवासी गोरधन राम पुत्र मानाराम जाती विश्नोई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईजोधपुर से चलकर बाड़मेर को जाने वाली 54813 साधारण सवारी गाड़ी समदड़ी से रवाना होकर पारलू की ओर बढ़ रही थी तभी युवक पटरियां क्रॉस कर रहा था, उसी समय गोरधनराम ट्रेन की चपेट में आ गया और जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वही जानकारी मिलने समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची वही समदड़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया पुलिस झूठी जाँच में
Comments
Post a Comment