पाटोदी (बाड़मेर )राजपूत समाज की सामाजिक मंथन के लिए बैठक




पाटोदी पंचायत समिति के सांगरा नाडी में भोमियाजी के स्थान पर राजपूत समाज के प्रबुद्ध बंधुओ व समाज के सभी संगठनो की बैठक आयोजित हुई
समाजसेवी व करणी सेना के जिला संरक्षक अमरसिंह पाटोदी ने बताया कि बैठक में पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर राजपूत समाज के ज्वाहर छात्रावास के निर्माण हेतु विचार विमर्श व आगामी चुनावों में रणनीति बनाने के विचार वक्त किये गए
बालोतरा एम बी आर कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिन्दुसिंह जाजवा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया
बैठक को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरपतसिह उमरलाई ने समाज मे शिक्षा में बढावा,समाज मे फेल रही असामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की बुजुर्गों व युवाओ से अपील की
जिला सरक्षक अमरसिंह पाटोदी ने कहा कि बाड़मेर में 30 सितंबर को आयोजित पथ प्रेरणा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी भाग लेंगे
इसीलिए युवाओ को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया
कार्यक्रम में प्रेम करण बागावास कॉलेज अध्यक्ष हिन्दुसिंह जाजवा,सेना के संघटन मंत्री महेंद्रसिंह उमरलाई,मोतीसिंह फौजी,पर्वत सिह परेउ आदि ने समाज विकास के प्रति विचार वक्त किए

इस दौरान बैठक में करणी सेना जिला महामंत्री श्यामसिंह बायतु,पचपदरा महासचिव जालमसिंह बागावास पाटोदी अध्यक्ष सवाईसिंह नवातला ,प्रभारी प्रेमसिंह रावली ढाणी ,सयोजक दीपसिंह कालाथल छात्र नेता दुर्गसिह राजपुरोहित उप सरपंच भगवानसिंह जोधा माधुसिंह कोटेचा इंद्रसिंह केसरपुरा कर्ण सिंह कानोड़ सुमेरसिंह कोडूका सरूपसिंह गिड़ा खेतसिंह भाटी बाबूसिंह जोधा नकतसिह नवातला छोगसिह जबरसिंह खुशालसिंह कोटेचा धनसिंह पटाऊ देरावरसिंह ओकातिया वेरा
सहित समाज के बुजुर्ग युवा व सभी संघटनो के पदाधिकारी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन