देश को आजाद होने के बाद भी रोड़वेज बसों का संचालन नही होने से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है परेशानी,


रोडवेज बसों के आभाव में यात्रियों को मजबूरन जान जोखिम में डाल कर यात्रा करनी पड़ रही है, 
क्षेत्र में रोड़वेज बसों का संचालन करने की  मांग

पादरू(बाड़मेर)पादरू क्षेत्र सिवाना विधानसभा का सबसे बड़ा क्षेत्र होने एवं क्षेत्र के भाखलडा बेल्ट होने एवं कई दर्शनीय स्थल होने से कई देवी देवताओं बड़े बड़े धार्मिक स्थान होने से बड़ी संख्या में यहा पर श्रदालु दर्शन करने आते रहते है।जिनसे आवागमन को लेकर के बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र होने से हजारों ग्रामीण खेतों एवं गावों में निवास करते है।आवागमन के लिए ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर मजबुरन परेशानी उठानी पड़ रही है।सिवाना विधानसभा का मुख्य कस्बा पादरू से मिटोड़ा,दाखा,जागसा,बुड़ीवाड़ा,होते हुए बालोतरा व सिरोही से सुंधा माता, भीनमाल व भांडवपुर तीर्थ  वाया पादरू से जसोल, नाकोड़ा तीर्थ तथा जालोर से नाकोड़ा वाया पादरू और फालना ,पादरू इन सभी रुटों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम  निगम की बस नही होने से हर दिन काफी बड़ी परेशानी          करनी पड़ रही है।यहाँ के कस्बेवासियों को जालोर,सिरोही,फालना,आबूरोड जाने के लिए बालोतरा व अन्य स्टेशनो का सहारा लेना पड़ रहा है।देश के आजादी मिलने के बाद में भी रोडवेज बसों का संचालन नही हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन