समदड़ी( बाड़मेर) रात्रि गश्त के दौरान चोरी करके भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा,

समदड़ी( बाड़मेर) रात्रि गश्त के दौरान चोरी करके भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा,

समदड़ी, क्षेत्र के अजीत गांव के अंदर किराने की दुकान से चोरी करके भाग रहे चोर को समदड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया गश्त के दौरान तैनात कांस्टेबल रतन मीणा ने साहस का परिचय देते हुए ,  किराने की दुकान के अंदर ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर अंधेरा का फायदा उठा कर चोर भाग रहा था तभी वहां तैनात कॉस्टेबल रतन मीणा ने भागते हुए व्यक्ति पर शक हुआ,  उसको रोकने का प्रयास किया इस पर वह तेजी से भागने लगा कांस्टेबल ने भागकर चोर को पकड़ा एवं तलाशी के दौरान उसके पास से किराने का समान एवं नकदी बरामद हुई गहनता से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया, जिस पर उसे समदडी पुलिस थाने लाया गया पुलिस थाने के अंदर थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी  पूछताछ में लगे हुए हैं वही इस चोर के पकड़े जाने से बाकी की वारदातों मंदिर सहित अन्य जगहों पर चोरियों के खुलासे होने की उम्मीद है वही पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि इसके गैंग के अंदर कितने व्यक्ति शामिल है और यह गैंग कहां से है और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुकी है,

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन