मंत्री युनूस खान से मिले गुडामालानी भाजपा कार्यकर्ता*



       गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से जयपुर में जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री *माननीय युनूस खान से गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा संगठन के पदाधिकारी व भाजपा संगठन के प्रदेश मंत्री के के बिश्नोई के नेतृत्व में गुडामालानी से जालौर जाने वाली रोड मैं रतनपुरा रपट लूणी नदी की समस्या के लिए गुड़ामालानी मंडल की टीम आज जयपुर में मंत्री महोदय से मिले मंत्री महोदय ने तुरंत एक्शन लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया* कि इस लूनी नदी रपट की रिपोर्ट तैयार कर 800 मीटर तक तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जल्दी-जल्दी पुल निर्माण हेतु रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृत राशि की घोषणा होने वाली जिसमें गुडामालानी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमराराम बेनीवाल, महामंत्री बीजलाराम सरपंच डाबड़, अटल मंडल गुडामालानी के उपाध्यक्ष टीकचन्द खत्री,बेसराराम कलबी,  भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अटल गुडामालानी के प्रहलाद मेघनाथ, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत अणदाराम पटेल, जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मांजु, पंचायत समिति सदस्य ओमजी जाखड़, घेवर दास वैष्णव ,भगराज कलबी एवं तमाम भाजपा कार्यकर्ता के मौजूदगी में आज जयपुर में समस्या को अवगत करवाई

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन