समदड़ी( बाड़मेर) प्रधान ससुर के पक्ष में ग्रामीणो ने तहसीलदार को सोपा ज्ञापन,

                     समदडी  प्रधान ससुर पर शिक्षिका मौसम मीणा द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ करमावास बामसीन सेवाली सहित पंचायत समिति के अन्य ग्राम वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की वही ग्रामीणों ने पदमाराम चौधरी प्रधान ससुर की सवि को साफ-सुथरी बताते हुए मुख्यमंत्री उपखंड अधिकारी पुलिस अधीक्षक  शिक्षा विभाग के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन, में अध्यापिका मौसम मीणा द्वारा लगाए गए आरोप समाजसेवक पदमाराम चोधरी एवं मांगीलाल राजपुरोहित निवासी सेवाली तहसील समदड़ी जिला बाड़मेर वालों पर झूठा आरोप लगाया गया है हम कई वर्षों से मौसम मीणा का लोगों के प्रति बर्ताव ठीक नहीं है, वह विद्यालय में सही ढंग से नहीं पढ़ा ने व समय पर विद्यालय पर नहीं आने के कारण उसका स्थांतरण देवडा ग्राम के विद्यालय में कर दिया था जिससे वह व्यक्तिगत रुप से दुश्मनी रखकर वह अपने निजी ग्रह जिला के गांव में स्थांतरण नहीं होने पर वह समाज के  माननीय लोगों को बदनाम करने की कोशिश और समाज पर कीचड़ उछालने की साजिश करने फसाने की कोशिश की जा रही है, पदमाराम चोधरी एवं मांगीलाल राजपुरोहित के विरुद्ध षड्यंत्र करके  अपने निजी बात ना मानने पर यह व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने की भावना से झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है, तथा हमारे गांव में अनपढ़ लोगों को गुमराह कर के विद्यालय में ट्रांसफर जयपुर  करवाने के बहाने बोलकर खाली कागज पर हस्ताक्षर वह अंगूठा निशान लिए जब यह बात ग्रामीणों को मालूम पड़ा तो उन खाली पेपर पर पदमाराम मांगीलाल के खिलाफ साजिश की गई है आज सभी ने मिलकर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह खंगारोत को ज्ञापन सौंपकर इसके बारे में अवगत कराया वही मौसम मीणा के द्वारा लगाए गए  सभी आरोपों को सरासर गलत बताया ग्रामीणों ने अध्यापिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके एवं समाजसेवी  को आरोप मुक्त करा कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है,

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन