समदड़ी( बाड़मेर )ललेची माता मन्दिर पर हुआ कन्या भोजन 600 बालक बालिकाओ ने जीमण किया


 हर वर्ष की भांति इस बार भी ललेची माता मन्दिर प्रांगण में कन्या भोजन का आयोजन किया गया जिसमे करीब 600 बालक बालिकाओ ने जीमण किया
 गोविंदराम जी की बगेची के महंत नरसिंहदासजी महाराज के सानिध्य में कन्या भोजन के आयोजन के साथ ही नवरात्री गरबा महोत्सव का समापन किया गया इस मोके पर गरबा महोत्व समिति के अध्यक्ष रामसिंह करनोत ,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम, सोनी ,वरिष्ठ सलाहकार वर्धिचंद राजपुरोहित ,मंच संचालक प्रकाश मेहता नरसिंह पटेल मोहनसिह राज पुरोहित सहित गरबा मण्डल के सभी सदस्यों ने कन्या भोजन की व्यवस्था में सहयोग किया

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन