समदड़ी (बाड़मेर )थापन सड़क हादसे में मृतक परिवारों से मिलकर सांत्वना दी
सिवाना
थापन के पास बाइक एंव कार भिड़ंत में निकटवर्ती रमणीया गांव के नवविवाहित राणसिंह की मौत होने पर सोमवार को भारत साधुसमाज प्रदेश अध्यक्ष महन्त निर्मलदास महाराज ने रमणिया पहुंसकर परिवारजन को सांत्वना दी।साथ ही आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महाराज ने कहा इस हादसे ने आमजन को झकझोर के रख दिया गए है एंव भगवान ऐसा दुःख किसी को भी नही दे।इससे पूर्व महाराज ने इसी हादसे में मृतक लालसिंह के परिवार को भी सात्वना दी।महाराज में मायलावास में समाजसेवी बाबूसिंह राजपुरोहित के साथ देवड़ा गांव में भी शोक सभा पहुंसे। महाराज ने इसके अलावा खारा बेल्ट के अर्थण्डी, देवड़ा, राखी, खंडप गांवो का भी दौरा कर किसानों से रूबरू हुए,महाराज ने अतिव्रष्टि से किसानों के फसल खराबे का मुआयना सरकार द्वारा अभी तक नही देने साथ ही क्षेत्र में मच्छरो का प्रकोप बढ़ने एंव मलेरिया रोगियों का लगातार ग्राफ बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुये वर्तमान सरकार को जमकर कोसते हुए सरकार को पूर्ण रूप से विफल बताया।महाराज ने किसानों को अतिव्रष्टि से खराब फसलों का मुयायना दिलाने के लिए आश्वस्त किया।इस मौके पर युवा नेता मुकन सिंह पादरू, रामसिंह, बाबूसिंह, जबरसिंह, शैतान सिंह सिवाना, कपुरसिंह छात्र नेता अर्जुनसिंह इटवाया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment