*समदड़ी (बाड़मेर )गौरवमयी सेवा का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान : हुकम सिंह अजीत*


समदड़ी
अजीत आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश चारण को समस्त छात्र छात्राओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य के राजकीय सेवा में 34 वर्ष पूर्ण करने और सेवानिवृत होने के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा फूल मालाओं और साफे से बहुमान कर प्रधानाचार्य चारण को भावभीनी विदाई दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप गीता,छड़ी,शॉल और अन्य वस्तुएं भेंट की।

कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने प्राचार्य का साफा पहना कर अभिनंदन किया साथ ही विद्यालय विकास , शिक्षा के महत्व और गाँव की प्रतिभाओं और उनसे प्रेरणा की बात पर बल देते हुए प्राचार्य के एक शिक्षक के रूप किये गए उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डाला यह बात बतौर मुख्य वक्ता समारोह को संबोधित करते हुए कही साथ ही कहा कि गौरवमयी सेवा का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है आपके अजीत विद्यालय में पदस्थापन्न के दौरान बेहतर नेतृत्व क्षमता से शिक्षकों के बीच तालमेल स्थापित कर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के नतीजों में छात्रों द्वारा बेहतर प्रदर्शन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका स्थापित हुई है, जो कि प्रसंशनीय है तथा सेवानिवृत्त के पश्चात आप समाजसेवा में अग्रणी रहते हुए शिक्षा के क्षैत्र में आयाम स्थापित करे।

इस अवसर पर व्याख्याता श्री राजेश व्यास ने प्राचार्य के व्यक्त्वि,विद्यालय में योगदान और उनके प्रशासनिक अनुभव से अवगत करवाया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार रखे साथ ही प्रधानाचार्य का माल्यापर्ण कर भेंट दी। विद्यार्थियों ने ढोल पर उत्सव नृत्य किया और प्रधानाचार्य को गुलाल से सरोबार कर दिया।

आख़िर में श्री चारण ने धन्यवाद स्वरूप उद्बोधन दिया। विद्यार्थियों का मन भाव विह्वल हो गया और उन्होंने अपने चहेते प्रधानाचार्य को अश्रुपूरित विदाई दी।

मंच संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष खेमा राम नवल द्वारा किया गया।

इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य देवाराम, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक परबत सिंह चम्पावत, व्याख्याता भागीरथ राम बिश्नोई, राजेश व्यास, दिनेश चंद्र वर्मा, केवल राम, श्रवण कुमार, वरिष्ठ अध्यापक सत्तार मोहम्मद, दमयंती, कृष्णा कुमारी, मालाराम, पुलिस चौकी प्रभारी रतन मीणा, समाजसेवी विजय सिंह भाटी, दशरथ सिंह राठौड़, वेलाराम प्रजापत, सुरेश दर्जी, धनवीर सिंह भाटी, सुभाष दवे, मनोहर सिंह खोखर, किशन सिंह भाटी, हासमद्दीन मेहर सहित अन्य आगन्तुक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन