*आज गर्व महसूस हो रहा है।।ग्रुप फ़ॉर पीपल हर जुबान पर*


*बाड़मेर ,
जब कल हम लोग ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,संजय शर्मा,हरीश धनदे ,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,राजेन्द्र लहुआ,महेंद्र सिंह तेजमालता,आईदान सिंह इन्दा,विरमाराम,मनमोहन और प्यारे साथ जय परमार के साथ शहीदों के लिए कार्यक्रम में शिरकत करने कारवां आगे बढ़ा तो हमे गुमान नही था कि ग्रुप एक गौरवमय पल समेटने जा रहा है।।आज़ाद सा का खास आभार जिन्होंने रक्तदान के साथ शहीद परिवारो को समानित करने का विचार रखा।ग्रुप मेम्बर्स भी रक्तदान शिविर बाड़मेर की बजाए गडरा में कराने पर सर्व सम्मत हुए।।।जब गडरा पहुंच शहीद स्मारक स्थल पहुंचे तो आभास हुआ कि बाड़मेर के असली नायकों के प्रति इतनी बेरुखी।शहीद शहीद होता है चाहे वो सेना का हो या रेलवे का।मगर सरकारी दृष्टिकोण में बाड़मेर के इन जांबाज़ों के प्रति भेदभाव स्पष्ठ नजर आया। इन सत्रह जनों को पूर्ण शहीद का दर्जा प्राप्त है या नही।शहीद परिवारो को शहीदों को मिलने वाली कोई सुविधा का लाभ नही मिला।सुविधा छोड़ भी दे तो शहीद परिवारो को जो मान सम्मान मिलना था वो भी नही मिला। हमे आश्चर्य हुआ जब यह बताया कि इन परिवारों को बावन साल में पहली बार सम्मान मिल रहा। ग्रुप फ़ॉर पीपल को इसका पुण्य लाभ मिला।।इसी भारत पाक युद्ध मे बाड़मेर के करीब एक दर्जन सिविलियन यानी आम लोग सेना की मदद करते शहीद हुए थे।उन शहीदों के तो किसी को नाम भी याद नही।ग्रुप का आगळा कदम युद्ध के दौरान जो सिविलियन शहीद हुए उनके परिवारों को मां सम्मान दिलाया जाए।ग्रुप द्वारा शहीदों के ओच्छी नॉयमो के सुद्धिकरण का मुद्दा भी छाया रहा।आज़ाद सिंह जी ने भी मंच से बेहतरीन तरीके से मुद्दा उठाया।।इस मुद्दे ने लोगो के दिलो में घर कर लिया।।रक्तदान शिबिर में कुछ कमी रह गई।फिर भी पहला प्रयास था।।अच्छे तरीके से हुआ।।ग्रुप के कई मेम्बर्स की कमी खली।।ऐसे राष्ट्रीय और देश भक्ति के कार्यक्रमो में अगर हमे सेवा  का अवसर मिले तो खोना नही चाहिए।ग्रुप के इस कार्यक्रम में जैसलमेर ग्रुप के सदस्य हरीशजी धनदे,अमित व्यास,संजय राहड़,मदन कटारिया गडरा पहुंच गए।।खैर ग्रुप के लिए यह कार्यक्रम न केवल यादगार था बल्कि गौरव की अनुभूति वाला था।।ग्रुप के इन प्रयासों के चर्चे आज हर व्यक्ति की जुबान पे हैं।।एक नया इतिहास लिखा ग्रुप में।यह भी झता फिया नवाचार की बाते ग्रुप यूँही नही करता उसे धरातल पर उतरता हैं। ग्रुप द्वारा बहुत से कार्य बेहतरीन हुए।।मगर कल के कार्यक्रम से सर गर्व से ऊंचा हो गया।।गडरा से हमारे साथी विकास अधिकारी श्री गनपत लाल जी सुथार,बीईईओ रमेश कुमार खती, डूंगरराम जी बाना,शेखर भूतड़ा अमोलख स्वीट ,उतमाराम मेघवाल,ब्लड बैंक टीम का हार्दिक आभार।।अभिनन्दन।।*

*बाड़मेर जैसलमेर की टीम का हार्दिक आभार प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष शाहयोग कर नया मुकाम देने के लिए।*

Comments

Popular posts from this blog

पादरू(बाड़मेर)3 लाख रुपए में,मालाणी नस्ल का घोड़ा

समदड़ी( बाड़मेर )अजीत निवासी गुलजार मोहम्मद रंगरेज का बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन।