कल्याणपुर( बाड़मेर) धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष अशोक परनामी ने की शिरकत
कल्याणपुर -ग्राम पंचायत मुख्यालय अराबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।
रविवार शाम रा.ऊ.मा.वि.अराबा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए परनामी ने कहा कि कई वर्षों बाद मोदीजी जैसी शख्शियत का जन्म होता है जो इतिहास को बदलने की ताकत रखता है,प्रधानमंत्री एक युग पुरुष है जो भारत की सुनहरी तश्वीर का निर्माण करेंगे।बाड़मेर जिला संघठन प्रभारी महेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्पित है,विकाश में कोई कमी नही रखी जाएगी।
राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और विधानसभा क्षेत्र की जनता की और से परनामी का आभार व्यक्त किया।
सौंपा ज्ञापन-इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजस्थान खादी बोर्ड सदस्य उम्मेदसिंह"अराबा" ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी को ज्ञापन सौंपा,जिसमे बालोतरा को जिला बनाने,कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर महाविद्यालय खुलवाने,राष्ट्रीय राजमार्ग 25(डोली के पास) टोल बूथ को स्थानीय लोगो के लिए टोल फ्री करवाने सहित कई मांगे रखी।
इस अवसर पर कल्याणपुर पंचायत समिति प्रधान हरिसिह उमरलाई,उप प्रधान करनाराम चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुल्तानसिंह,भाजपा मंडल महामंत्री दौलाराम कुँआ,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह 'थोब',गुमानसिह,अनिल बाघमार,अराबा सरपंच नरपतसिह,किशन नेता किशनसिंह अराबा,प्रवीण अराबा आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment