Posts

Showing posts from May, 2018

सिवाना कांग्रेस का मेरा बूथ-मेरा गौरव सम्मेलन 26 मई शनिवार को सिवाना में होगा आयोजित

Image
सिवाना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चलाये जा रहे मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत सिवाना विधानसभा क्षैत्र के सिणधरी और सिवाना ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में 26 मई शनिवार को सुबह 11 बजे कस्बें के हुंडिया कृषि फार्म पर  सम्मेलन का होगा आयोजन जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेतागण द्वारा संवाद स्थापित किया जाएगा तथा सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, किसानों के ऋणमाफी,  बेरोजगारी, डीजल पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती, पेयजल संकट, हत्या लूट डकैती जैसे गंभीर अपराध रोकने में सरकार के विफल होने को लेकर भाजपा और उनके नुमाइंदों की नाकामियों को गाँव ढाणी के अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचाने को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रक्षिशित किया जाएगा इसलिए सभी सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनावें।  सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

बालोतरा पटाऊ में माँ नागणेशिया माता क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Image
 ---------------------------------------- बालोतरा सीमावर्ती पटाऊ गाव के नागणेशिया माता स्टेडियम में छ दिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महंत श्री श्री 1008 श्री निर्मलदास जी महाराज के सानिध्य मे समापन हुआ नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि पटाऊ गाव के नागणेशी माता स्टेडियम में युवा मित्र मंडल कि ओर से छ दिवसिय नागणेशी माता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका मंगलवार को समापन हुआ  प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गरिमासिह राजपुरोहित,समाजसेवी व पार्षद रामेश्वर प्रजापत,पूर्व थानाधिकारी बाबूसिंह राजगुरु के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की पटाऊ ग्रामवासी व युवा मित्र मण्डल ने अथितियो का साफा व माला पहनाकर ढोल थाली के साथ बहुमान किया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महंत श्री श्री 1008 श्री निर्मलदास जी महाराज ने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले , खेल से भाईसारा व अपनापन बढता है मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है युवाओं का खेलों ...

बालोतरा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी बालोतरा की कार्यकारिणी का किया विस्तार

Image
बालोतरा स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत व कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई सेना के नरपतसिंह उमरलाई ने बताया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी का सिवाना के धीरा में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक हुए जो बालोतरा होकर जयपुर जाने वाले थे जिनको लेकर बालोतरा के स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था   गोगामेड़ी बालोतरा स्वागत कार्यक्रम को निरस्त कर पाली में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने निकल गए बैठक में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के बालोतरा जिला प्रभारी मनोहरसिंह गुगड़ी व जिला अध्यक्ष शम्भु सिंह पिण्डारण ने जिला कार्यकरिणी का विस्तार किया  जिसमे जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह महेचा टापरा,जिला संगठन मंत्री महेंद्रसिह करमसोत उमरलाई,जिला प्रसार मंत्री रूपसिंह करमसोत उमरलाई,जिला मंत्री जालम सिंह ईकडाणी, जिला सलाहकार जालमसिंह टापरा,जिला प्रवक्ता गंगासिंह सिणली को पद पर मनोनीत किया  जिला प्रभारी गुगड़ी ने नव निर्वाचित पदा...