बालोतरा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी बालोतरा की कार्यकारिणी का किया विस्तार
बालोतरा स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत व कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आयोजित हुई
सेना के नरपतसिंह उमरलाई ने बताया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी का सिवाना के धीरा में सामाजिक कार्यक्रम में शरीक हुए जो बालोतरा होकर जयपुर जाने वाले थे
जिनको लेकर बालोतरा के स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेंडी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था
गोगामेड़ी बालोतरा स्वागत कार्यक्रम को निरस्त कर पाली में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने निकल गए
बैठक में श्री राष्ट्रीय करणी सेना के बालोतरा जिला प्रभारी मनोहरसिंह गुगड़ी व जिला अध्यक्ष शम्भु सिंह पिण्डारण ने जिला कार्यकरिणी का विस्तार किया
जिसमे जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह महेचा टापरा,जिला संगठन मंत्री महेंद्रसिह करमसोत उमरलाई,जिला प्रसार मंत्री रूपसिंह करमसोत उमरलाई,जिला मंत्री जालम सिंह ईकडाणी, जिला सलाहकार जालमसिंह टापरा,जिला प्रवक्ता गंगासिंह सिणली को पद पर मनोनीत किया
जिला प्रभारी गुगड़ी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की
बैठक में नवनिर्वाचित जिला
संगठन मंत्री महेंद्रसिंह उमरलाई का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया सभी युवाओ ने बधाई दी
इस दौरान करणी सेना के जुंजारु दशरथ सिंह धवा,जिला सचिव मनोहरसिंह उमरलाई दुर्गसिंह जोधा,चंदनसिंह घड़सी का बाड़ा,देवीसिंह बागावास,जनकसिह टापरा,शंकरसिंह टापरा,सवाईसिंह उमरलाई, पिन्टू चारण,जसवन्त सिंह राजपुरोहित, आदि मोजूद रहे
Comments
Post a Comment