सिवाना कांग्रेस का मेरा बूथ-मेरा गौरव सम्मेलन 26 मई शनिवार को सिवाना में होगा आयोजित


सिवाना
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चलाये जा रहे मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत सिवाना विधानसभा क्षैत्र के सिणधरी और सिवाना ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में 26 मई शनिवार को सुबह 11 बजे कस्बें के हुंडिया कृषि फार्म पर  सम्मेलन का होगा आयोजन जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेतागण द्वारा संवाद स्थापित किया जाएगा तथा सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, किसानों के ऋणमाफी,  बेरोजगारी, डीजल पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, अघोषित बिजली कटौती, पेयजल संकट, हत्या लूट डकैती जैसे गंभीर अपराध रोकने में सरकार के विफल होने को लेकर भाजपा और उनके नुमाइंदों की नाकामियों को गाँव ढाणी के अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचाने को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रक्षिशित किया जाएगा इसलिए सभी सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनावें।
 सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जोधपुर सम्भाग प्रभारी विवेक बंसल, एआईसीसी सचिव पूर्व सांसद हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हीरालाल बिश्नोई, सह प्रभारी पीसीसी महासचिव शाबीर हुसैन, सचिव उम्मेद सिंह तँवर, जगदीश चौधरी, जिला समन्वयक पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, विधानसभा समन्वयक दिलीप चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिवाना, सिणधरी अध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व प्रधान, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अग्रिम संगठन, विभाग, प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं बूथ स्तर के पदाधिकारीगण, जिला परिषद एवं पंचाय समिति सदस्य, सरपँच वार्डपंच सहित कांग्रेस जन भाग लेंगे ।

फोटो :-
हुंडिया कृषि फार्म पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमा राम मेघवाल, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मुकन सिंह राजपुरोहित, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक भंवरलाल देवासी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र टाइगर, फरीद खान हाडा, युवा नेता बगदाराम पटेल ने लिया जायजा।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन