बालोतरा पटाऊ में माँ नागणेशिया माता क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन


 ----------------------------------------

बालोतरा सीमावर्ती पटाऊ गाव के नागणेशिया माता स्टेडियम
में छ दिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महंत श्री श्री 1008 श्री निर्मलदास जी महाराज के सानिध्य मे समापन हुआ


नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि पटाऊ गाव के नागणेशी माता स्टेडियम में युवा मित्र मंडल कि ओर से छ दिवसिय नागणेशी माता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका मंगलवार को समापन हुआ

 प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गरिमासिह राजपुरोहित,समाजसेवी व पार्षद रामेश्वर प्रजापत,पूर्व थानाधिकारी बाबूसिंह राजगुरु के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की

पटाऊ ग्रामवासी व युवा मित्र मण्डल ने अथितियो का साफा व माला पहनाकर ढोल थाली के साथ बहुमान किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महंत श्री श्री 1008 श्री निर्मलदास जी महाराज ने कहा कि खेल को खेल कि भावना से खेले , खेल से भाईसारा व अपनापन बढता है

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है युवाओं का खेलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है। इससे युवा शक्ति नशे से दूर रहेगी और स्वस्थ समाज की नींव रखेगी।

प्रतियोगिता में इनाम की व्यवस्था समाजसेवी डूंगरसिंह राजगुरु पटाऊ ने की

प्रतियोगिता में 32 टीमो ने भाग लिया जिसने पटाऊ उपविजेता व पचपदरा विजेता रही,संजू सेमसन मेन आफ द सीरीज रहे

इस दौरान समाजसेवी गुमानसिंह पटाऊ, नेमसिंह राजपुरोहित,परबतसिंह पटाऊ,हरिसिह परिहार,गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित,अजयसिंह खारवाल,वगताराम,हुकमाराम,शंकरराम,गोबरराम, नरपत राम सेन,हजारीराम विरमाराम सुथार,कुड़ी ई मित्र संचालक सोहन बिश्नोई,कम्पोडर रमेश बिश्नोई,गणपतसिंह, नरपतसिंह, राजपुरोहित, हुकमाराम कांग्रेस, भेराराम ओमाराम नारायणराम चंद्राराम आदि युवा मौजूद रहे

 अंत में युवा मित्र मंडल पटाऊ अध्यक्ष गुमानसिंह कोटेचा ने अतिथियों व खिलाडीयो का आभार ज्ञापित किया

मंच संचालन अजयसिंह खारवाल ने किया

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन