चौकी में नफरी के लिए जवानों की कमी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बनी चुनोती
समदड़ी थाने की सावरड़ा चौकी क्षेत्र में दो जिलों पाली व जालौर की सीमा लगती है। सावरड़ा चौकी में 19 गांव आते हैं। जब तक समदड़ी थाने से जाप्ता पहुचता है तब तक अपराधी दूसरे जिलों की सीमा पार कर रफ्फुचक्कर हो जाते है,इसके बावजूद इस चौकी में एक ही जवान के भरोसे क्राइम रोकने का जिम्मा है। यह इलाका जिस्मफरोशी की गतिविधियों के चलते पहले से बदनाम है।
चौकी से चंद किलोमीटर दूर ही कुछ महीने पहले खंडप एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूट की थी। पुलिस अब तक लूट का खुलासा नहीं कर पाई है। जिले के समदड़ी क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इलाके में चोरी, लूट व डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस जवानों की कमी के चलते रात में गश्त कर नहीं पा रही है। सावरड़ा चौकी का क्षेत्र करीब 10 किलोमीटर का है। एक साथ दो जगह पर क्राइम होने पर एक जवान दो जगह पहुंच ही नहीं पाता है।
ग्रामीणों के मुताबिक यहां जिस्मफरोशी का कारोबार फैला है, जिसके कारण मुख्य सड़क से परिवारिक लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
वही कही बार लूट मारपीट हत्या तक कि बड़ी घटनाएं हो चुकी है,
संदिग्ध गतिविधि की समदड़ी थाने में सूचना देने पर जब तक पुलिस पहुंचती है तब तक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति फरार हो जाते हैं।
इलाके में रात्रि को शराबियों का जमावड़ा मुख्य मार्ग पर रहता है,
वाहनों से गुजरने वाले लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते है,
इसको लेकर कई बार थाना अधिकारी को अवगत करवाया, लेकिन फिर भी यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की जा रही है। एकमात्र कांस्टेबल है जिसको भी जरूरत पर समदड़ी थाने बुला दिया जाता है जिसके कारण चौकी महीनों तक रामभरोसे रहती है।
थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि चौकी एवं पुलिस थाने में स्टाफ की कमी के चलते चौकी पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कम रहती है। समदड़ी थाने में भी 9 कांस्टेबल की कमी चल रही है। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन स्टाफ की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
सावरड़ा चौकी में 7 पद स्वीकृत
सावरड़ा चौकी में 1 एसआई, 1 हेड कांस्टेबल सहित 5 कांस्टेबल के पद स्वीकृत है। इसमें एसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के पद रिक्त पड़े है। एक कांस्टेबल चुतराराम को मौखिक आदेश पर डीएसपी ऑफिस लगाया गया है। वहीं दो कांस्टेबल मुनेश, हेमा (महिला कांस्टेबल) को समदड़ी थाने में लगाया गया है। लंबे समय से चौकी में सिर्फ रामलाल भील तैनात है। उसे भी जरूरत पड़ने पर समदड़ी थाने बुला दिया जाता है। फिर चौकी राम भरोसे हो जाती है। वहीं, समदड़ी थाने में कुल 9 कांस्टेबल के पद रिक्त पड़े है।
Comments
Post a Comment