बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई दो डंपर जब्त
Samdari
समदड़ी क्षेत्र के कनाना गांव में अवैध बजरी खनन माफियाओं पर पुलिस नें कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो डंपर को जब्त किया है. बालोतरा डीवाईएसपी धनफुल मीणा ने बताया कि कनाना गांव लूनी नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना मिलने पर समदड़ी थानाधिकारी दाऊद खान को फोन पर जानकारी दी. फिर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. लूनी नदी में अवैध हो रहे बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए दो डंपर को जप्त किया. वहीं जेसीबी चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, दोनों डंपरो को समदडी थाने में खड़ा करवा कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी गई.
डीवाईएसपी ने मीडिया के माध्यम से कहां की इन अवैध बजरी माफियाओं का व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ होता है. जैसे ही कोई अधिकारी कार्रवाई के लिए जाता है तो उसकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा सभी माफियाओं को दी जाती है. वह अपने कारोबार को बंद कर मौके से फरार हो जाते हैं. वहीं बजरी माफियाओं को हिदायत देते हुए कहा कि अवैध बजरी खनन कर्ताओं की अब खैर नहीं है. वो अपना अवैध कारोबार बंद कर दें. नहीं तो अवैध खनन करने वालों की कमर तोड़ कर रख दी जाएगी.
Comments
Post a Comment