Posts

Showing posts from February, 2022

कस्बे में बदमाशों के हौसले देर रात लाठी डंडों से तोड़े कार के शीशे

Image
  सीनियर रिपोर्टर सुनील दवे समदड़ी कस्बे में इन दिनों बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं बीती रात कस्बे के मुख्य बाजार ब्रह्मपुरी इलाके में बदमाशों ने एक घर के आगे खड़ी कार में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।बदमाशों ने लाठियों व सरियों व डंडों से तोड़फोड़ कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रवीण खत्री रात्रि को अपनी गाड़ी को घर के आगे खड़ी करके सो गए थे। सुबह जब उठे तो देखा कार को लाठियों व पत्थरों शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त हालत में मिली इसके बाद पीड़ित कार मालिक समदड़ी थाने में इस पूरी घटना की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मोहोले वालो के बताए अनुसार रात्रि करीब 3 बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ की शादियों की सीजन के चलते फटाकों जैसी आवाज से हर कोई समझ नही पाया सुबह जब देखा तो घटना का पता चला, पुलिस बाजार गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, घर के बाहर सीसीटीवी नहीं होने के कारण घटनाक्रम कैद नही हो पाया वही समदड़ी कस्बे में आए दिन ह...

आदर्श तालाब निर्माण कार्य महात्मा गांधी नरेगा कार्य का BDO ने किया निरीक्षण

Image
रिपोर्टर  राजेश भाटी समदड़ी पंचायत समिति समदड़ी की ग्राम पंचायत सिलोर के आदर्श तालाब निर्माण कार्य महात्मा गांधी नरेगा कार्य का निरीक्षण विकास अधिकारी समदड़ी नरपत सिंह भाटी कार्यक्रम अधिकारी समदड़ी एवं मिस मैनेजर बनवारी लाल द्वारा किया गया वहां कार्य की गुणवत्ता टाइम पेमेंट नरेगा लेबर का समूह में नियोजन  अन्य  व्यवस्था देखी जो की माकूल पाई गई इसके अलावा समदड़ी की लालाना ग्राम पंचायत के मांगला राजस्व गांव में नरेगा के आदर्श तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया कार्य की गुणवत्ता देखी मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से मजदूर की उपस्थिति भरी पाई गई इसके अलावा कार्यस्थल पर समूह में निबंध तथा पानी आदि की व्यवस्था पाई गई नाडी  स्थल पर अनुउपस्थिति कोई भी नहीं पाया गया वृक्षारोपण किया गया ग्राम विकास अधिकारी आम सिंह भायल को तालाब की पाल को यह सुनिश्चित करने तथा चौड़ाई सामान रखने के निर्देश दिए गए  इसके अलावा जेठन्तरी ग्राम पंचायत में चल रहे  निर्मित पीएम आवास का भौतिक सत्यापन किया गया जेठन्तरी ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई निरीक्षण ...

समदड़ी CBEO ने किया औचक निरिक्षण

Image
रिपोर्ट राजेश भाटी समदड़ी निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी का  CBEO  हेमराज सिंह द्वारा औचक निरिक्षण किया गया विद्यालय के द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर एवं बच्चों के शिक्षकों को लेकर जायजा लिया एवं विद्यालय  शिक्षकों को राज्य सरकार की गाइडलाइंस की पालना के तहत कार्य करने एवं बच्चों के लिए मास्क सेनेटराइज  एवं सोशल डिस्टेंस की पालन करने को कहा बच्चों की व्यवस्थाओं को लेकर एवं शिक्षकों की व्यवस्थाओं को लेकर स्कूल की कार्यप्रणाली को लेकर संतोषजनक सेवाएं पाई गई एवं विद्यालय के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हेमराज सिंह ने समदड़ी में पदभार ग्रहण करने के बाद जेठन्तरी विद्यालय के औषक निरक्षण किया  वही विद्यालय परिवार द्वारा हेमराज सिंह का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया वही विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्णलाल ,व्यख्याता सुशील कुमार शर्मा ,आशीष कुमार ,रावतमल खत्री ओमाराम भील, सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे

मुमुक्षु सिद्धी विनायकिया वरघोडा अनुमोदना सांझी कार्यक्रम शुरू

Image
 समदड़ी      मनीष दवे                                     मुमुक्षु सुश्री सिद्धी विनायकिया के वरघोड़ा तीन दिवसीय कार्यक्रम शुभारंभ दीक्षा मंगल गीत सांझी से किया गया ।  मुमुक्षु वरघोड़ा को लेकर महासती मनोहरकंवर की शिष्या महासती मनीषाश्रीजी आदि ठाणा का आगमन हुआ मुमुक्षु के परिजनों  व समदड़ी जैन संघ के ट्रस्टीयों ने आमंत्रण पत्रिकाओं से गांव गांव जाकर 3 फरवरी को होने वाले मुमुक्षु के वरघोड़ा अभिनंदन अनुमोदना समारोह में आने का भाव भरा न्यौता दिया। जैन गौरव समिति प्रदेश महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया भौतिकवाद युग में दीक्षा लेने वाली मुमुक्षु सिद्धी विनायकिया के हुबली से समदड़ी निवास स्थान आगमन पर भव्य स्वागत किया गया व दोपहर को महिलाओं द्वारा दीक्षा गीत सांझी  में वैराग्यमयी प्रस्तुति दी गई  ।वरघोड़ा  आमंत्रण देने हेतु मुमुक्षु के पिताश्री शांतिलाल काकाश्री उत्तमचंद विनायकिया परिजनों के साथ जैन श्रीसंघ के नरेंद्र कुमार बागरेचा मदनलाल बाफना डूंगरचंद श्र...

विद्यालय में हुआ शिक्षकों का सम्मान

Image
  समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बामसीन  में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राज्य स्तर पर सम्मानित बाबूलाल राणावत सहायक कृषि अधिकारी एवं धुडाराम भील अध्यापक को उपखंड स्तर पर सम्मानित किए जाने पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान धूड़ाराम अध्यापक का दशरथ सिंह चम्पावत  के दुवारा साफा पहनाकर बाहुमान किया गया बाबूलाल राणावत का प्रधानाचार्य शेर सिंह वर्मा के द्वारा साफा व माल्यार्पण कर बाहुमान  किया  गया प्रधानाचार्य वर्मा ने कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्टाफ साथी को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया है इस दौरान कार्यक्रम में  मुकेश मीणा  , ढलाराम भील , दिनेश कुमार पीटीआई , अशोक कुमार चारण , जगदीशपाल सेन  , मुकेश जोशी , फतेहसिंह , सहित  विद्यालय स्टाफ गण मौजूद रहे l

समदड़ी में महासाध्वी व्रंद का हुआ मंगल प्रवेश ।

Image
   समदड़ी नगर की पावन धरा पर पुज्या गुरुमाता श्री मनोहर कुंवर जी मसा की सुशिष्या     तप शिरोमणी महासाध्विजी श्री मनीषा जी मसा , एवम डॉ. श्री * सुमंगल प्रभाजी मसा तथा डा. श्री सुव्रधि प्रभाजी मसा आदि ठाणा 6 का आज   सुबह 8.30 बजे समदड़ी नगर में स्वाध्याय भवन में उल्लासपूर्ण वातावरण में मंगल प्रवेश हुआ         श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ समदड़ी के महामंत्री श्री प्रकाश चंद मेहता ने बताया की इस अवसर पर श्रावक संघ के नरेन्द्र कुमार जी  बागरेचा, डुंगर चंद जी भंसाली, उछबलाल जी नेतानी,  जवेरीलाल जी बागरेचा, सोहन राज ढेलड़िया,उत्तम चंद विनायकियां, पारस मल श्री श्री माल, जवेरीलाल भंडारी, सांकल चंद जी लुंकड , हीराचंद जी तातेड, आदि महानुभावों ने महासाध्वी जी की अगुवानी की,  3 फरवरी को समदड़ी में होने वाले मुमुक्षु बहन सिद्धि विनायकिया के अभिनंदन समारोह में महासाध्वि श्री जी का आशीर्वचन और सानिध्य रहेगा।