विद्यालय में हुआ शिक्षकों का सम्मान

 


समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बामसीन  में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राज्य स्तर पर सम्मानित बाबूलाल राणावत सहायक कृषि अधिकारी एवं धुडाराम भील अध्यापक को उपखंड स्तर पर सम्मानित किए जाने पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान धूड़ाराम अध्यापक का दशरथ सिंह चम्पावत  के दुवारा साफा पहनाकर बाहुमान किया गया बाबूलाल राणावत का प्रधानाचार्य शेर सिंह वर्मा के द्वारा साफा व माल्यार्पण कर बाहुमान  किया  गया प्रधानाचार्य वर्मा ने कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्टाफ साथी को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया है इस दौरान कार्यक्रम में  मुकेश मीणा  , ढलाराम भील , दिनेश कुमार पीटीआई , अशोक कुमार चारण , जगदीशपाल सेन  , मुकेश जोशी , फतेहसिंह , सहित  विद्यालय स्टाफ गण मौजूद रहे l

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन