मुमुक्षु सिद्धी विनायकिया वरघोडा अनुमोदना सांझी कार्यक्रम शुरू
समदड़ी
मनीष दवे
मुमुक्षु सुश्री सिद्धी विनायकिया के वरघोड़ा तीन दिवसीय कार्यक्रम शुभारंभ दीक्षा मंगल गीत सांझी से किया गया । मुमुक्षु वरघोड़ा को लेकर महासती मनोहरकंवर की शिष्या महासती मनीषाश्रीजी आदि ठाणा का आगमन हुआ मुमुक्षु के परिजनों व समदड़ी जैन संघ के ट्रस्टीयों ने आमंत्रण पत्रिकाओं से गांव गांव जाकर 3 फरवरी को होने वाले मुमुक्षु के वरघोड़ा अभिनंदन अनुमोदना समारोह में आने का भाव भरा न्यौता दिया। जैन गौरव समिति प्रदेश महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया भौतिकवाद युग में दीक्षा लेने वाली मुमुक्षु सिद्धी विनायकिया के हुबली से समदड़ी निवास स्थान आगमन पर भव्य स्वागत किया गया व दोपहर को महिलाओं द्वारा दीक्षा गीत सांझी में वैराग्यमयी प्रस्तुति दी गई ।वरघोड़ा आमंत्रण देने हेतु मुमुक्षु के पिताश्री शांतिलाल काकाश्री उत्तमचंद विनायकिया परिजनों के साथ जैन श्रीसंघ के नरेंद्र कुमार बागरेचा मदनलाल बाफना डूंगरचंद श्रीश्रीमाल प्रकाश मेहता डूंगरचंद भंसाली जवाहरलाल भंडारी आदि के सानिध्य करमावास रानी देशीपुरा अजीत धुंधाड़ा भलरो का वाड़ा मजल खंडप आदि सदस्यों ने वहां के संघों को वरघोड़ा अभिनंदन समारोह में आने का आमंत्रण भाव भरा न्योता दिया। मुमुक्षु सिद्धी विनायकिया का बाजे गाजे के साथ 3 फरवरी को भव्य वरघोड़ा अभिनंदन अनुमोदना की जाएगी।
Comments
Post a Comment