आदर्श तालाब निर्माण कार्य महात्मा गांधी नरेगा कार्य का BDO ने किया निरीक्षण
रिपोर्टर
राजेश भाटी
समदड़ी पंचायत समिति समदड़ी की ग्राम पंचायत सिलोर के आदर्श तालाब निर्माण कार्य महात्मा गांधी नरेगा कार्य का निरीक्षण विकास अधिकारी समदड़ी नरपत सिंह भाटी कार्यक्रम अधिकारी समदड़ी एवं मिस मैनेजर बनवारी लाल द्वारा किया गया वहां कार्य की गुणवत्ता टाइम पेमेंट नरेगा लेबर का समूह में नियोजन अन्य व्यवस्था देखी जो की माकूल पाई गई इसके अलावा समदड़ी की लालाना ग्राम पंचायत के मांगला राजस्व गांव में नरेगा के आदर्श तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया कार्य की गुणवत्ता देखी मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से मजदूर की उपस्थिति भरी पाई गई इसके अलावा कार्यस्थल पर समूह में निबंध तथा पानी आदि की व्यवस्था पाई गई नाडी स्थल पर अनुउपस्थिति कोई भी नहीं पाया गया वृक्षारोपण किया गया ग्राम विकास अधिकारी आम सिंह भायल को तालाब की पाल को यह सुनिश्चित करने तथा चौड़ाई सामान रखने के निर्देश दिए गए
इसके अलावा जेठन्तरी ग्राम पंचायत में चल रहे निर्मित पीएम आवास का भौतिक सत्यापन किया गया जेठन्तरी ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी आमसिंह भायल पंचायत कार्मिक मौजूद रहे समदड़ी पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों के MMS के माध्यम मजदूरों की उपस्थिति भरी जा रही है जो जिले में सर्वाधिक तथा उल्लेखनीय है
Comments
Post a Comment