समदड़ी में महासाध्वी व्रंद का हुआ मंगल प्रवेश ।



 

 समदड़ी नगर की पावन धरा पर पुज्या गुरुमाता श्री मनोहर कुंवर जी मसा की सुशिष्या
    तप शिरोमणी महासाध्विजी श्री मनीषा जी मसा, एवम डॉ. श्री *सुमंगल प्रभाजी मसा तथा डा. श्री सुव्रधि प्रभाजी मसा आदि ठाणा 6 का आज सुबह 8.30 बजे समदड़ी नगर में स्वाध्याय भवन में उल्लासपूर्ण वातावरण में मंगल प्रवेश हुआ
        श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ समदड़ी के महामंत्री श्री प्रकाश चंद मेहता ने बताया की इस अवसर पर श्रावक संघ के नरेन्द्र कुमार जी  बागरेचा, डुंगर चंद जी भंसाली, उछबलाल जी नेतानी,  जवेरीलाल जी बागरेचा, सोहन राज ढेलड़िया,उत्तम चंद विनायकियां, पारस मल श्री श्री माल, जवेरीलाल भंडारी, सांकल चंद जी लुंकड , हीराचंद जी तातेड, आदि महानुभावों ने महासाध्वी जी की अगुवानी की,


 3 फरवरी को समदड़ी में होने वाले मुमुक्षु बहन सिद्धि विनायकिया के अभिनंदन समारोह में महासाध्वि श्री जी का आशीर्वचन और सानिध्य रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन