Posts

Showing posts from February, 2018

बालोतरा स्वर्गीय धर्मपत्नी की याद में पति ने सर्व जाति के लिए लगाई शीतल जल की प्याऊ,

Image
बालोतरा रतन लाल जाति श्रीमाली गोदा परिवार की ओर से भगत सिंह सर्कल पर शीतल जल की प्याऊ लगाई इस प्याऊ के जरिए राहगीरों सहित सभा स्थल में कार्यक्रम में पहुचने वाली भीड़ को भी शुद्ध ताजा शीतल पेयजल की व्यवस्था मिल सकेगा वही भीषण गर्मी के अंदर राह से गुजरने वाले राहगीरों की भी हलक तर करने के लिए यह प्याऊ लाभदायक रहेगी प्याऊ के उद्घाटन के समय साधु समाज से महंत श्री निर्मल दास जी महाराज मीठालाल मनीष दवे बालू दवे मनोहर दवे सुनील दवे मोहित विष्णु कृष्णा समस्त गोदा परिवार सहित कई लोग मौजूद रहे रतनलाल गोदा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी के स्वर्गवास के बाद अक्सर वह भगत सिंह सर्कल पर मॉर्निंग वाकिंग के लिए आते हैं उन्होंने यहां पर पानी की किल्लत को देखते हुए अपनी धर्म पत्नी की याद में 3 साल से अपनी मेहनत की कमाई के पेसो से गर्मी में ठंडे जल की प्याऊ को लगाने का निर्णय लिया  जो आज उनकी याद धर्म पत्नी मंजूदेवी की याद  में इस प्याऊ का उद्घाटन किया गया ,वही उन्होंने बताया कि जब भी मैं इस प्याऊ के जरिए किसी राहगीर को  पानी पीते हुए   देखूंगा तो मुझे अपनी पत्नी के स्वर्ग में होने क...

सिवाना( बाड़मेर)*भारतीय मजदूर संघ ने मनाया काला दिवस*

Image
सिवाना, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत केन्द्र सरकार की ओर से 9 फरवरी को पेश किये गये केन्द्रीय आम बजट में श्रमिकों के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के खिलाफ बीस फरवरी को काला दिवस के रुप में मनाया एवं आज भी इस विरोध को जारी रखते हुए काली पट्टी बांध जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया। जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ उपखण्ड सिवाना महामन्त्री उम्मेद पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर जिला कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह रावल की अगुवाई में में सभी कर्मचारियों ने कार्यालयों में एवं अपने कार्यक्षेत्र पर नियमित कार्य करते हुए विरोध स्वरूप अपनी भुजा पर काली पट्टी एवं बेज लगाकर रखे। दोपहर भोजनावकाश के समय कार्यालय के आगे गेट मीटिंग की गयी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बजट को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताते हुए जानकारी दी की अगर बजट की खामियों को केन्द्र सरकार ने दूर नहीं किया तो 26 एवं 27 फरवरी को प्रधानमंत...

उमरलाई के समाज सेवी मोहन देवासी ने राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को दो 108 एबुलेंस की भेंट

Image
बालोतरा समीपवर्ती उमरलाई के समाजसेवी व माजीसा मित्र मंडल उमरलाई के अध्यक्ष मोहन देवासी ने  शिव रात्रि के शुभ पर्व पर पुणे के राजस्थान प्रवासियो के सर्व समाज को 108  एबुंलेंस भेंट की माजीसा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि मोहन राम पुत्र श्री रूपाराम जी भीम देवासी उमरलाई ने प्रवासियों की लंबे समय की परेशानियों को देखकर सर्व समाज को कुछ महीने पहले  108 एबुलेंस भेंट की थी देवासी ने 108 को ज्यादा व्यस्त देखकर शिव रात्रि के शुभ पर्व पर दो और एबुलेंस देकर अनूठी पहल की इस सेवा से गरीब व असक्षम लोगो को फायदा मिलेगा समाज सेवी मोहन देवासी हमेशा छोटे मोटे धार्मिक कार्यो आगे रहते है देवासी राईका समाज ट्रस्ट फुलेशवर महादेव मंदिर भोजापुर,राईका बाग़ आलंदी पुना, समस्त देवासी रबारी राईका समाज,श्री जेतेशवर युवा मंडल पुणे, राजपूत समाज,सुथार समाज,राजपुरोहित समाज व अन्यो समाजो के पदाधिकारियों ने देवासी को अनूठी पहल कायम करने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान  फुलेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम देवासी  उपाध्यक्ष रामलाल देवासी ...

पश्चिमी राजस्थान का महाकुम्भ भरेगा तारातरा में - गादीपति प्रतापपुरी महाराज

Image
पश्चिमी राजस्थान का महाकुम्भ भरेगा तारातरा में - गादीपति प्रतापपुरी महाराज  बाड़मेर-  पहली बार पश्चिमी राजस्थान में इतने बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन किया जाएगा जिसमे हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोग शामिल होंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे देश भर से लोग पांच दिन तक यहाँ रहकर सेवाएँ देंगे और इस आयोजन के पश्चात कई नए प्रकल्प भी शुरू होंगे जो समाज में मिसाल के रूप में जाने जायेंगे. ये बात तारातरा मठ के महंत स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने तारातरा मठ में आगामी 13 फरवरी से 18 फरवरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित प्रेसवार्ता में कही।  पत्रकार वार्ता में बोलते हुए तारातरा मठ के गादीपति महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि तारातरा मठ अलौकिक चमत्कारों की धरती रही है। यहाँ दिव्य पुरुषों ने अवतरण लिया और इस कलयुग में साक्षात चमत्कार किए। इंसान हैवानियत और दानवी प्रवृति को छोड़ मानव मात्र के कल्याण मे काम करें। मठ का उद्देश्य नशा मुक्त और संस्कार युक्त समाज का निर्माण करना है  उन्होने कहा कि थार की पुण्य धरा पर संत मोहनप...

संतो का तपोभूमि तारातरा में नगाड़ा बजा, भंडारा आयोजन की शुरुआत

Image
ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य ब्रह्मर्षि तुलसाराम जी महाराज आसोतरा ने तारातरा मठ पधारकर भंडारा कार्यक्रम का नगाड़ा बजाकर जय घोष के साथ शुभारम्भ किया। तारातरा मठ में आयोजित किए जाने वाले महान धार्मिक आयोजन श्री मोहन पुरी जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा महोत्सव की तैयारियां तारातरा में जोर-शोर से चल रही है पूरे देश भर में इस आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वे लगातार देश भर में कार्य कर रहे हैं। इसी तरह शुक्रवार को तारातरा मठ में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति संत तुलसाराम महाराज पहुंचे और उन्होंने वहां पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तारातरा गादीपति महंत प्रताप पुरी महाराज ने उन्हें इस पांच दिवसीय आयोजन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई साथ ही पूरे परिसर में घूम कर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा।  उन्होंने कहा कि महान संत मोहन पुरी जी महाराज ना केवल पश्चिमी राजस्थान में बल्कि पूरे विश्व में अपने तपोबल और क्षेत्र की सेवा के लिए जाने गए हैं और उन के निमित हो रहा आयोजन सफल होगा इसके लिए सभी प्रार्थना करते हैं ...

*तारातरा मठ में सर्व समाज की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए प्रतिनिधमंडल पहुँच रहा है गाँव गाँव ढाणी ढाणी।

Image
बालोतरा *तारातरा मठ में सर्व समाज की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए प्रतिनिधमंडल पहुँच रहा है गाँव गाँव ढाणी ढाणी।* तारातरा मठ के ब्रह्मलीन सन्त श्री श्री 1008 महंत श्री मोहनपुरी जी महाराज के भंडारा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट संत सम्मेलन भव्य महोत्सव को लेकर युवा प्रतिनिधिमंडल ने भावभरा हार्दिक आंमत्रण-निमंत्रण देने के लिए राणी भटियाणी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल सहित क्षैत्र के छत्तीस कौम के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर सभी समाजों की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए आमन्त्रण पत्रिका भेंट करते हुए भव्य समारोह में आमंत्रित किया। ज्ञात रहे 13 फरवरी से 18 फरवरी को होने वाले विराट संत सम्मेलन महोत्सव में साधु संतों के साथ साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के कद्दावर मंत्रियों, राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों सहित लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं का समागम रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, युवा नेता करण सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नोसर, गोपाल सिंह करणोत रातड़ी, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव चैन कर...

समदड़ी( बाड़मेर ) पूर्व राज्यमंत्री मेघवाल ने की पूर्व राष्ट्रपति और गहलोत से मुलाक़ात -

Image
समदड़ी। पूर्व राज्यमंत्री एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने जयपुर प्रवास पर पूर्व राष्ट्रपति माननीया श्रीमति प्रतिभा पाटिल जी के सम्मान में पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री अशोक जी गहलोत साहब द्वारा निवास स्थल 49,सिविल लाइंस पर आयोजित सम्मान समारोह एवं टी-पार्टी में शिरकत की । इस दौरान माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने पूर्व विधायक मेघवाल का परिचय करवाते हुये माननीया पूर्व राष्ट्रपति जी से शिष्टाचार भेंट कराई। इस दौरान मेघवाल ने पूर्व राष्ट्रपति एवं अशोक गहलोत का सूत की माला पहनाकर अभिनंदन किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सम्मान में आयोजित इस सादे समारोह में गहलोत ने अपने निकटस्थ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित कर राजनीतिक संदेश देने की भी कोशिश की है।

समदड़ी सुभद्रा माताजी व मामाजी महाराज का द्वितीय बरसी महोत्सव 13 फरवरी को

Image
- बरसी महोत्सव की तैयारियों को मूर्तरूप देने में जुटे भक्त-भाविक। समदड़ी । निकटवर्ती लालाणा के सड़लानाडा स्थित श्री सुभद्रा माताजी एवं श्री मामाजी महाराज के धाम पर द्वितीय बरसी महोत्सव 13 फरवरी को उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान कई साधु-संतों का समागम होने के साथ ही धार्मिक अनूष्ठानों का आयोजन होगा। कोटवाल गणेशाराम देवासी ने बताया कि बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर पर गादीपति भूराराम महाराज के सानिध्य में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान मंदिर पर 12 फरवरी को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें मशहूर भजन गायक जोगभारती एण्ड पार्टी के कलाकार मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं 13 फरवरी को प्रातःकालीन शुभवेला में यज्ञ का आयोजन होगा तथा दोपहर में माताजी व मामाजी महाराज की महाआरती होगी। इसके बाद मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवारजन ध्वज पताका चढा़एंगे। देवासी ने बताया कि बरसी महोत्सव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में भक्त राजूगिरि गोस्वामी के नेतृत्व में हड़मानाराम काग, किशनाराम बताऊ, विक्रमसिंह जोधा...

समदड़ी (बाड़मेर )*बेटियां देश का गौरव : हुकम सिंह अजीत।*

Image
समदड़ी निकटवर्ती अजीत कस्बें के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोकरण पूर्व राजघराने की राजमाता शोभा रानी के सानिध्य में इनर व्हील क्लब जोधपुर द्वारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का क्लब अध्यक्ष शिल्पा मृदुल के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत की अध्यक्षता में हुआ आयोजित। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए क्लब का सहयोग सरहानीय है समाज मे व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए शत प्रतिशत बालिका शिक्षा अत्यंत आवश्यक है बेटियां देश का गौरव है आज के भौतिकवाद और आधुनिकीकरण में बेटियां चिकित्सा, तकनीकी, प्रशासनिक, शिक्षा, सस्त्र बलों सहित प्रत्येक क्षैत्र में देश को गौरवान्वित कर रही है जो देश के लिए गौरव की बात है। क्लब अध्यक्ष शिल्पा मृदुल ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में विशेषकर ग्रामीण परिवेश में बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है अतः आज विद्यालय में बालिकाओं का शत प्रतिश...