सिवाना( बाड़मेर)*भारतीय मजदूर संघ ने मनाया काला दिवस*
सिवाना, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत केन्द्र सरकार की ओर से 9 फरवरी को पेश किये गये केन्द्रीय आम बजट में श्रमिकों के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के खिलाफ बीस फरवरी को काला दिवस के रुप में मनाया एवं आज भी इस विरोध को जारी रखते हुए काली पट्टी बांध जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया।
जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ उपखण्ड सिवाना महामन्त्री उम्मेद पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर जिला कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह रावल की अगुवाई में में सभी कर्मचारियों ने कार्यालयों में एवं अपने कार्यक्षेत्र पर नियमित कार्य करते हुए विरोध स्वरूप अपनी भुजा पर काली पट्टी एवं बेज लगाकर रखे।
दोपहर भोजनावकाश के समय कार्यालय के आगे गेट मीटिंग की गयी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
रावल ने सम्बोधित करते हुए इस बजट को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताते हुए जानकारी दी की अगर बजट की खामियों को केन्द्र सरकार ने दूर नहीं किया तो 26 एवं 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले भारतीय श्रम सम्मेलन का बहिष्कार करेंगे एवं 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय मजदूर संघ की प्रमुख मांगों में असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने, न्यूनतम वेतन 18000 मासिक करने, संविदा कार्मिको को समान कार्य के लिए समान वेतन व नियमितिकरण करने, ईपीएफ पेंशन एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने, जीएसटी के कारण प्रभावित श्रम कल्याण बोर्डों के लिए शेष राशि की प्रतिपूर्ति, सेस को समाप्त करने, बीमार उद्योगों को पुनर्जीवित करने, पांच लाख रुपए तक के वेतनभोगी के लिए आयकर की छूट को बढ़ाने आदि के साथ निजीकरण पर रोक व फिक्स टर्म भर्ती पर रोक लगाने आदि को लेकर रोष प्रकट किया।
कनिष्ठ अभियन्ता सुरेन्द्र चौधरी व अशोक मीणा समदड़ी ने भी इस विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों का समर्थन दिया।
इस मौके पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सांखला, संरक्षक देवाराम माली , संगठन मन्त्री गोविन्द दास रामावत, उपाध्यक्ष देवाराम घांची, कार्यालय मन्त्री देवेश तिवारी चेतन बिश्नोई , प्रचार मन्त्री अश्वनी सिंह चारण, मन्त्री शेर मोहम्मद, अशोक गहलोत, पारस माली, पृथ्वी सिंह भाटी एवं सतीश सोलंकी, टीकमा राम जीनगर, भरत लाल गुर्जर, नोरंग लाल, टीकमा राम नाई, धारु मल बोस आदि अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment