समदड़ी (बाड़मेर )*बेटियां देश का गौरव : हुकम सिंह अजीत।*
समदड़ी
निकटवर्ती अजीत कस्बें के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोकरण पूर्व राजघराने की राजमाता शोभा रानी के सानिध्य में इनर व्हील क्लब जोधपुर द्वारा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का क्लब अध्यक्ष शिल्पा मृदुल के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत की अध्यक्षता में हुआ आयोजित।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए क्लब का सहयोग सरहानीय है समाज मे व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए शत प्रतिशत बालिका शिक्षा अत्यंत आवश्यक है बेटियां देश का गौरव है आज के भौतिकवाद और आधुनिकीकरण में बेटियां चिकित्सा, तकनीकी, प्रशासनिक, शिक्षा, सस्त्र बलों सहित प्रत्येक क्षैत्र में देश को गौरवान्वित कर रही है जो देश के लिए गौरव की बात है।
क्लब अध्यक्ष शिल्पा मृदुल ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में विशेषकर ग्रामीण परिवेश में बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है अतः आज विद्यालय में बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन लिए अभिभावकों में जागरूकता एवं गुरुजनों का लगाव वाकई काबिले तारीफ है।
वविशिष्ठ अतिथि पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी आशा सोलंकी ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को बेहतर शिक्षा का माहौल एवं प्रोत्साहन देने के लिए भामाशाह एवं बालिका शिक्षा को समर्पित इनर व्हील क्लब जैसे सामाजिक संस्थाओ का समर्पण बेटी बचाओं, बेटी पढाओं शीर्षक की सार्थकता हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
क्लब पूर्व अध्यक्ष सुनीता मेहता, सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, संस्था प्रधान कुसुम लता, व्याख्याता देवाराम ने भी बतौर विशिष्ठ अतिथि संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
मंच संचालन शिक्षाविद अंजू पंवार ने किया।
संगोष्ठी में छात्रा अनिता चौहान ने समाज मे व्याप्त लिंग जाँच एवं भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरूतियों पर भाषण के माध्यम से बेटी बचाओं बेटी, पढ़ाओ जन जागरूकता की बात कही।
छात्राओं ने छोटी सी, नन्ही सी, प्यारी सी आई कली गाने पर सामूहिक नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी।
अतिथियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए छात्राओं को पारितोषिक बांटे।
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष शिल्पा मृदुल सहित पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने क्लब द्वार राआउमावि, राउप्रावि महेश नगर, राउप्रावि बालिका विद्यालय में करवाए जा रहे रंग रोगन, फर्नीचर, पेयजल एवं शौचालय सुविधा का संस्था प्रधान के साथ जायजा लेते हुए निरक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय संस्था प्रधान जसवंत सिंह, विद्यालय प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष मदन सिंह, शिक्षिका संगीता चौधरी, सुशीला, अंकिता, प्रेम चौधरी, मनोज हुड्डा, उत्तम सिंह बालावत, विद्यालय सहायक मीरा देवी सैन, मोहन लाल घांसी, मोहन मेघवाल, अल्लाबक्ष मेहर, नवाराम मेघवाल, खीमाराम मेघवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment