*तारातरा मठ में सर्व समाज की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए प्रतिनिधमंडल पहुँच रहा है गाँव गाँव ढाणी ढाणी।
बालोतरा*तारातरा मठ में सर्व समाज की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए प्रतिनिधमंडल पहुँच रहा है गाँव गाँव ढाणी ढाणी।*
तारातरा मठ के ब्रह्मलीन सन्त श्री श्री 1008 महंत श्री मोहनपुरी जी महाराज के भंडारा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट संत सम्मेलन भव्य महोत्सव को लेकर युवा प्रतिनिधिमंडल ने भावभरा हार्दिक आंमत्रण-निमंत्रण देने के लिए राणी भटियाणी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल सहित क्षैत्र के छत्तीस कौम के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर सभी समाजों की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए आमन्त्रण पत्रिका भेंट करते हुए भव्य समारोह में आमंत्रित किया।
ज्ञात रहे 13 फरवरी से 18 फरवरी को होने वाले विराट संत सम्मेलन महोत्सव में साधु संतों के साथ साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के कद्दावर मंत्रियों, राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों सहित लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं का समागम रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, युवा नेता करण सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नोसर, गोपाल सिंह करणोत रातड़ी, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव चैन करण करणोत कनाना, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला संयोजक नरपत सिंह उमरलाई, पदम् सिंह देवड़ा, ने जसोल, कनाना, अजीत, खेजड़ीयाली, रामपुरा, महेश नगर, राखी, खण्डप, सिवाना, मेली, मजल, करमावास, थापन मूठली, इन्द्राणां, सिणेर सहित दर्जना गाँवों का दौरा किया।
तारातरा मठ के ब्रह्मलीन सन्त श्री श्री 1008 महंत श्री मोहनपुरी जी महाराज के भंडारा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट संत सम्मेलन भव्य महोत्सव को लेकर युवा प्रतिनिधिमंडल ने भावभरा हार्दिक आंमत्रण-निमंत्रण देने के लिए राणी भटियाणी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल सहित क्षैत्र के छत्तीस कौम के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर सभी समाजों की सहभागिता एवं उपस्थिति के लिए आमन्त्रण पत्रिका भेंट करते हुए भव्य समारोह में आमंत्रित किया।
ज्ञात रहे 13 फरवरी से 18 फरवरी को होने वाले विराट संत सम्मेलन महोत्सव में साधु संतों के साथ साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के कद्दावर मंत्रियों, राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों सहित लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं का समागम रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, युवा नेता करण सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नोसर, गोपाल सिंह करणोत रातड़ी, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव चैन करण करणोत कनाना, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला संयोजक नरपत सिंह उमरलाई, पदम् सिंह देवड़ा, ने जसोल, कनाना, अजीत, खेजड़ीयाली, रामपुरा, महेश नगर, राखी, खण्डप, सिवाना, मेली, मजल, करमावास, थापन मूठली, इन्द्राणां, सिणेर सहित दर्जना गाँवों का दौरा किया।
Comments
Post a Comment