समदड़ी सुभद्रा माताजी व मामाजी महाराज का द्वितीय बरसी महोत्सव 13 फरवरी को
- बरसी महोत्सव की तैयारियों को मूर्तरूप देने में जुटे भक्त-भाविक।
समदड़ी
। निकटवर्ती लालाणा के सड़लानाडा स्थित श्री सुभद्रा माताजी एवं श्री मामाजी महाराज के धाम पर द्वितीय बरसी महोत्सव 13 फरवरी को उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान कई साधु-संतों का समागम होने के साथ ही धार्मिक अनूष्ठानों का आयोजन होगा।
कोटवाल गणेशाराम देवासी ने बताया कि बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर पर गादीपति भूराराम महाराज के सानिध्य में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान मंदिर पर 12 फरवरी को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें मशहूर भजन गायक जोगभारती एण्ड पार्टी के कलाकार मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं 13 फरवरी को प्रातःकालीन शुभवेला में यज्ञ का आयोजन होगा तथा दोपहर में माताजी व मामाजी महाराज की महाआरती होगी। इसके बाद मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवारजन ध्वज पताका चढा़एंगे। देवासी ने बताया कि बरसी महोत्सव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में भक्त राजूगिरि गोस्वामी के नेतृत्व में हड़मानाराम काग, किशनाराम बताऊ, विक्रमसिंह जोधा, राकेश गोदारा, मेहराराम काग, मगाराम टेडा व सदाशिव सलुंदिया सहित भक्त-भाविक जुटे हुए है।
Comments
Post a Comment