उमरलाई के समाज सेवी मोहन देवासी ने राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को दो 108 एबुलेंस की भेंट



बालोतरा समीपवर्ती उमरलाई के समाजसेवी व माजीसा मित्र मंडल उमरलाई के अध्यक्ष मोहन देवासी ने  शिव रात्रि के शुभ पर्व पर पुणे के राजस्थान प्रवासियो के सर्व समाज को 108  एबुंलेंस भेंट की
माजीसा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि मोहन राम पुत्र श्री रूपाराम जी भीम देवासी उमरलाई ने प्रवासियों की लंबे समय की परेशानियों को देखकर सर्व समाज को कुछ महीने पहले  108 एबुलेंस भेंट की थी
देवासी ने 108 को ज्यादा व्यस्त देखकर शिव रात्रि के शुभ पर्व पर दो और एबुलेंस देकर अनूठी पहल की
इस सेवा से गरीब व असक्षम लोगो को फायदा मिलेगा
समाज सेवी मोहन देवासी हमेशा छोटे मोटे धार्मिक कार्यो आगे रहते है
देवासी राईका समाज ट्रस्ट फुलेशवर महादेव मंदिर भोजापुर,राईका बाग़ आलंदी पुना, समस्त देवासी रबारी राईका समाज,श्री जेतेशवर युवा मंडल पुणे, राजपूत समाज,सुथार समाज,राजपुरोहित समाज व अन्यो समाजो के पदाधिकारियों ने देवासी को अनूठी पहल कायम करने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया
इस दौरान  फुलेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम देवासी  उपाध्यक्ष रामलाल देवासी बजरंग सिह राजपुरोहित सरवड़ी, ,बाबूलाल देवासी,दिनेश मुकेश राजपुरोहित , गजेंद्र सिंह भाटी सेदरिया भरत सिंह कुशीप  कमलेश कनाना रामदेवासी अराबा सोमाराम चौधरी विशाल रामावत जोराराम लाभूराम वगताराम वनाराम देवासी भेराराम देवासी बामसीन नारायण राम देवासी ,आंसू देवासी पत्रकार आदि समाज के लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन