Posts

Showing posts from April, 2018

नवनियुक्त सेवादल राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई को प्­रदेश संगठन मंत्री हु­कम सिंह अजीत ने दी बधाई

Image
। समदड़ी नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस सेव­ादल कार्यालय 26 अकबर रोड़ में  राजस्थान प्रदेश कांग­्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने  नवनियुक्त सेवादल राष­्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई को गु­लदस्ता भेंट कर बधाई देते हुए खुशी जतायी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया। मुलाकात के दौरान राष­्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार­्टी मजबूत स्तम्भ है देश मे सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं आपसी भाई­चारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने के प्रयास के खिलाफ सेवादल कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन जागरूक­ता अभियान चलाकर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर आमजन को समर्पित कां­ग्रेस की सरकार बनाएं­गे। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक भं­वरलाल देवासी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुम­्भ सिंह पातावत, सेवा­दल प्रदेश संगठक विमल भाटी, वरिष्ठ संवादद­ाता विवेक श्रीवास्तव, युवा नेता पारस मेघ­वाल रमणिया सहित क्षै­त्र के प्रबुद्धजन उप­स्थित थे।

*युवा संगठन द्वारा प्यासे पंछियों के लिए शीतल मिट्टी जल पात्र वितरण अभियान का शुभारंभ*

Image
_पक्षियों की रक्षा पर्यावरण की सुरक्षा सेवा और पुण्य  का काम-_ *सांखला* समदड़ी, युवा संगठन समदड़ी सिवाना क्षेत्र द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्यासे मूक पंछीयो के लिए परिण्डा अभियान का शुभारंभ किया गया। संगठन के सचिव जगदीश सिंह रावल ने बताया कि दाने पानी की तलाश मैं भटकने वाले पक्षियों के आहार और पानी के लिए युवा संगठन ने निशुल्क परिण्डे वितरण की मुहिम चलायी है। युवा संगठन समदडी के युवाओं ने बेज़ुबान पक्षियों के लिए *निशुल्क परिण्डे वितरण का अभियान* चलाया हैं इस अभियान के तहत मिट्टी से बने शीतल जल पात्र उचित स्थान पर लगाने एवं उनमें नित्य जलापूर्ति बनी रहे इस हेतु आम जन में जागरुकता सन्देश के साथ स्वैच्छिक संकल्प पत्र भी लिया जाएगा। इस अभियान के शुभारंभ पर संगठन के अध्यक्ष सन्दीप साँखला एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नीम्बडी बालाजी मन्दिर व समदड़ी स्टेशन पर परिण्डे बांधे एवं सेवाभावियों को जल पात्र विवरण किये। सांखला ने आम जन को जागरुकता सन्देश देते हुए बताया कि जल ही जीवन है, इसके बिना प्राण संभव नहीं है दिनोंदिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और...

समदड़ी एसबीआई बैंक में रिक्त पदों को भरने एवं ATM बैंक से बाहर लगवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर को किया ज्ञापन प्रेषित

Image
।*  अजीत भारतीय स्टेट बैंक अजीत शाखा में अजीत सहित आसपास के भलरों का बाड़ा, खेजड़ियाली, रामपुरा, ढ़ीढ़स, मजल, कोटड़ी, शुभदण्ड ग्राम पंचायतों के दर्जनों राजस्व गाँवों के ग्रामीणों के बचत खाते संचालित हो रहे है। शाखा में पद रिक्तता के कारण मात्र प्रबंधक एवं केशियर पिछले 18 माह से संचालित कर रहे है। उनके बेहतर कार्य कुशलता एवं प्रबन्धन के पश्चात भी उक्त गाँवो के राजकीय कर्मचारी, राजकीय पेंशनधारी वरिष्ठ नागरिक, मनरेगा से जुड़ी महिलाओं व आम उपभोक्ताओं को बैंक में कार्मिकों के पद रिक्तता के कारण दिन भर खड़ा रहना पड़ता है। भारतीय स्टेट बैंक के अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर को ज्ञापन प्रेषित कर क्षैत्र के ग्रामीणों की उक्त समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए त्वरित प्रभाव से रिक्त पदों पर कार्मिको की नियुक्ति आदेश कर राहत पहुँचाने की मांग की व ATM बैंक के बाहर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या मुख्य मार्ग पर संचालित करवाने का निर्देशित करावाने की पुरजोर मांग की जिससे बैंक उपभोक्ताओं बेहतर सुविधा मिल सके।  *हुकम सिंह अजीत* *प्रदेश संगठन मंत्री, कांग्रेस सेवादल।* बैंक में रिक्त पदों के कार...

बालोतरा कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में केंडल मार्च कर रोष जताया

Image
बालोतरा शहर के हनुवंत सराय के आगे जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्वाव में भाजपा विधायक द्वारा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार में सलग्नता व जम्मू कश्मीर के कठुआ के रसाना गाँव में एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करते हुए निदयतापूर्वक गैंगरेप कर मौत के घाट उतार दिया गया उक्त मामले में भाजपा द्वारा आरोपियों के बचाव में खड़े होने के खिलाफ कांग्रेसजनों ने केंडल मार्च कर रोष जताया। पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि यूपी के उन्वाव व जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना दिल दहलाने वाली है कांग्रेस पार्टी इन घटनाओं से बहुत आहत व दुःखी है। यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक के बारे जोर शोर से प्रचार करने वाली भाजपा व उसके मुख्यमंत्री मोदी तथा देश के प्रधानमंत्री मोदी अब चुप क्यों है अपने आरोपी विधायक व बलात्कारियो के हमदर्द भाजपाई मंत्रियों की गिरफ्तारी व पार्टी से बर्खास्तगी क्यो नही करवाते है कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मोदी इन घटनाओं की सार्वजनिक रुप से निंदा करे तथा अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ...

समदड़ी (बाड़मेर ) स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में पीने के पानी की किल्लत

Image
समदड़ी( बाड़मेर )अस्पताल में गहराया जल संकट समदड़ी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में इन दिनों भीषण गर्मी के अंदर मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए संकट पानी बना हुआ है हालां कि अस्पताल परिसर के बाहर की तरफ भामाशाह द्वारा ठंडे शीतल पानी की प्याऊ की व्यवस्था है मगर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसमें ना तो समय पर जल आपूर्ति होती है ना ही वहां पर प्याऊ के अंदर कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ता है प्याऊ के बाहर की तरफ नल लगे हुए लेकिन उसमें भी एक बूंद तक पानी नहीं आता है जिसके कारण मरीजों को एवं उनके परिजनों को ऊंचे दामों पर बाहर लगी दुकानों से खरीदना पड़ता है लेकिन गर्मी का मौसम है ऐसे में मौसमी बीमारियों के चलते दिनभर अस्पताल में मरीजों की संख्याएं बढ़ जाती है और उनके साथ में आने वाले परिजन भी पानी के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं लेकिन इस ओर ना  ही अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में 2 दिन पूर्व led वॉल के उद्घाटन के लिए विधायक भी इसी रास्ते से अंदर गए...

समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी ने नेत्रहीन दंपति को सरकारी योजनाओं से जुड़वाकर बनवाया आवास

Image
     समदड़ी करमावास गांव निवासी देवाराम चौधरी एवं उनकी पत्नी पिछले कई सालों से नेत्रहीन एवं एवं एक दूसरे की लाठी बनकर सहारा दे रहे हैं एक कच्चे  झोपड़े में रहने वाले दोनों पति एवं पत्नी सरकारी योजनाओं से कोसों दूर कई सालों से अपना जीवन व्यापन कर रहे थे कहते हैं बुढ़ापे में बच्चे मां-बाप की लाठी होते हैं और बुढ़ापे में उनका सहारा बनते हैं लेकिन देवाराम चौधरी के कोई संतान नहीं है ऐसे में बुढ़ापे में उनके परिवार वाले भी उस से नाता तोड़ चुके थे एक जाल के पेड़ के नीचे दोनों पति-पत्नी अपना जीवन व्यापन करते थे ऐसे में कुछ समाज के लोग एवम आस पड़ोस के लोग जो कुछ देते थे उसी में ही अपना गुजारा बसर कर रहे थे ईश्वर ने ना ही तो संतान दी थी ना ही उनके पास रोजी रोटी का कोई जरिया था सर्दी गर्मी बारिश कैसा भी मौसम हो इसी हाल में रहना अपनी तकदीर मान चुके थे तभी समदड़ी के  मीडिया पत्रकार संघ ने  उनके दुख दर्द को  प्रमुखता से उजागर किया  उसके बाद प्रधान पिंकी चौधरी ने नेत्रहीन दम्पति की जानकारी जुटाई और उनसे मिलकर उन्होंने अपनी समाज के बुजुर्ग होने के नाते  हा...