समदड़ी (बाड़मेर ) स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में पीने के पानी की किल्लत
समदड़ी( बाड़मेर )अस्पताल में गहराया जल संकट समदड़ी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में इन दिनों भीषण गर्मी के अंदर मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए संकट पानी बना हुआ है हालां कि अस्पताल परिसर के बाहर की तरफ भामाशाह द्वारा ठंडे शीतल पानी की प्याऊ की व्यवस्था है मगर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसमें ना तो समय पर जल आपूर्ति होती है ना ही वहां पर प्याऊ के अंदर कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ता है प्याऊ के बाहर की तरफ नल लगे हुए लेकिन उसमें भी एक बूंद तक पानी नहीं आता है जिसके कारण मरीजों को एवं उनके परिजनों को ऊंचे दामों पर बाहर लगी दुकानों से खरीदना पड़ता है लेकिन गर्मी का मौसम है ऐसे में मौसमी बीमारियों के चलते दिनभर अस्पताल में मरीजों की संख्याएं बढ़ जाती है और उनके साथ में आने वाले परिजन भी पानी के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं लेकिन इस ओर ना ही अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में 2 दिन पूर्व led वॉल के उद्घाटन के लिए विधायक भी इसी रास्ते से अंदर गए थे लेकिन महज कुछ बातों को लेकर के अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई लेकिन पेयजल की समस्या के बारे में तो उन्होंने किसी को कहा ना ही अस्पताल की समस्याओं को लेकर के मरीजों एवं उनके परिजनों से किसी प्रकार की कोई बातचीत की बस महज मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए led वॉल का उद्घाटन कर चलते बने ,,
Comments
Post a Comment