समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी ने नेत्रहीन दंपति को सरकारी योजनाओं से जुड़वाकर बनवाया आवास

     समदड़ी करमावास गांव निवासी देवाराम चौधरी एवं उनकी पत्नी पिछले कई सालों से नेत्रहीन एवं एवं एक दूसरे की लाठी बनकर सहारा दे रहे हैं एक कच्चे  झोपड़े में रहने वाले दोनों पति एवं पत्नी सरकारी योजनाओं से कोसों दूर कई सालों से अपना जीवन व्यापन कर रहे थे कहते हैं बुढ़ापे में बच्चे मां-बाप की लाठी होते हैं और बुढ़ापे में उनका सहारा बनते हैं लेकिन देवाराम चौधरी के कोई संतान नहीं है ऐसे में बुढ़ापे में उनके परिवार वाले भी उस से नाता तोड़ चुके थे एक जाल के पेड़ के नीचे दोनों पति-पत्नी अपना जीवन व्यापन करते थे ऐसे में कुछ समाज के लोग एवम आस पड़ोस के लोग जो कुछ देते थे उसी में ही अपना गुजारा बसर कर रहे थे ईश्वर ने ना ही तो संतान दी थी ना ही उनके पास रोजी रोटी का कोई जरिया था सर्दी गर्मी बारिश कैसा भी मौसम हो इसी हाल में रहना अपनी तकदीर मान चुके थे तभी समदड़ी के  मीडिया पत्रकार संघ ने  उनके दुख दर्द को  प्रमुखता से उजागर किया  उसके बाद प्रधान पिंकी चौधरी ने नेत्रहीन दम्पति की जानकारी जुटाई और उनसे मिलकर उन्होंने अपनी समाज के बुजुर्ग होने के नाते  हाल-चाल कुशल क्षेम पूछी घर पर जाकर उनकी इस स्थिति को देखते हुए तुरंत ही वही से प्रधान ने सरपंच और ग्राम सेवक को फोन लगाया और मौके पर बुलाकर बिजली कनेक्शन पानी कनेक्शन सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए तुरंत सरकारी योजना से जोड़ने की बात कही और सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल को भी मामले की जानकारी बताई विधायक एवं प्रधान के प्रयासों से आवास योजना सहित बिजली पानी की सुविधाएं अब इस बुजुर्ग दंपति को मिल गई है वही प्रधान की इस मानवता कि समाज के अंदर जमकर सराहना हो रही है जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधान पिंकी चौधरी बाड़मेर जिले की सबसे कम उम्र की प्रधान पिंकी चौधरी है प्रधान बनने के बाद से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह घूम कर विकास कार्य करवा रही है वही कई असहाय लोगों को अब तक मदद कर चुकी है जब प्रधान पिंकी चौधरी बुजुर्ग दंपति के सरकारी आवास योजना के तहत आवास बनने के बाद पहली बार उनके घर पर पहुंची तो बुजुर्ग दंपति के आंखों से आंसू निकल आए और इस बेटी को आशीर्वाद प्रदान किया एवं बुजुर्ग दंपति ने बताया कि इसी तरीके से समाज की हर बेटी पढ़ लिख कर आगे बढ़े तो समाज को एक नई दिशा मिल सकती है,,

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन