Posts

Showing posts from March, 2018

तिलक दस्तूरी में 5 लाख51 हजार राशि पुनः लौटकर राजपूत समाज मे दिया सन्देश,

Image
 समदड़ी राजपूत समाज की ओर से अनोखी पहल की जा रही है लगातार टीका राशि की रकम वापस लौटा कर समाज के अंदर अच्छा संदेश देने के  लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं ऐसा ही मामला आज देवड़ा गांव में देखने को मिला जहां पीर सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह के तिलक दस्तूरी में 5 लाख 51 हजार का टीका लौटाकर एक रुपया सुकून में लेना अपने आप में एक समाज के अंदर अच्छा संदेश देने की कोशिश की है राजपूत सेवा समिति सालाना के अध्यक्ष श्री भैरू सिंह ने बताया कि देवड़ा गांव में पीर सिंह के बेटे गजेंद्र सिंह की सगाई सालाना तहसील के तिलवाड़ा गांव में सुरसिंह पुत्र ठाकुर जगत सिंह जी के घर तय की गई है सगाई के लिए सोमवार को देवड़ा गांव में लड़की के परिवार वालों ने टीके के रूप में दी गई राशि में से शगुन के तौर पर ₹1 लेकर शेष राशि वापस लौटा कर समाज में दहेज प्रथा बंद करने का संदेश दिया है,, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी तरीके से करमावास गांव में अभी टीका दस्तूरी में आए ढाई लाख रूपय लड़की वालों को वापस लौट आए गए थे वही कल्याणपुर के साथ ढाणी सांखला में अभी हाल ही में लाखों रुपए की टिका दस्तूरी की राशि वापस लोटाई गई...

समदड़ी-स्टेशन डिस्काॅम चेयरमैन श्रीमत पांडेय का भारतीय मजदूर संघ ने स्वागत किया

Image
तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड-पे देने की तैयारी समदड़ी-स्टेशन जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्काॅम के अध्यक्ष एवं चेयरमैन (CMD) श्री श्रीमत पांडेय निजी यात्रा से बाड़मेर आगमन पर जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने साफा व माल्यार्पण कर जगह जगह स्वागत किया। जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया की बिजली कर्मचारी तकनीकी सहायक के लिए संगठन की लम्बित मांग 2400 ग्रेड पे को बढ़ाने हेतु माननीय चेयरमैन डिस्काॅम के द्वारा दिनांक 23 मार्च 2018 को पुनः प्रस्ताव बनाकर उर्जा सचिव को सकारात्मक रुप से पत्र लिखा हैं जिसमें राजस्थान सरकार से संगठन की वाजिब मांग तकनीकी सहायकों की ग्रेड- पे अन्य विभागों की भांति संदर्भित कर स्वीकृति देने की अनुशंसा की गयी हैं जिससे उत्साहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुर माननीय चेयरमैन डिस्काॅम का समदड़ी स्टेशन पहुंचने पर श्रमिक संघ द्वारा आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर जोधपुर डिस्काॅम श्रमिक संघ बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगद...

*समदड़ी अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद ने दी शहीदों को श्रदांजलि*

Image
   समदड़ी  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समदड़ी इकाई की और से शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया कि गया  तथा कार्यकताओ ने शहीदों को याद कर उनकी तस्वीर पर फूल चढाये दो मिनट मौन रख कर शहीदों को श्रदांजलि दी।नगर मंत्री दंशित सांखला ने कहा कि आजादी के लिए भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव ने हँसते हँसते फाँसी के फंदे को गले लगा दिया तथा आज उनके बलिदान से हैम खुली हवा में सांस ले रहे है। इस कार्यक्रम में मौजूद नगर सहमंत्री हितेश बिश्नोई,राहुल परिहार ,प्रदीप सिंह राव, गणपत पटेल, किशोर राजपुरोहित, जशवंत सोनी हितेश सुथार विनोद माली तथा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

तिलक दस्तूरी में पांच लाख टिके की राशि पुनः लौटाकर राजपूत समाज मे दिया संदेश।*

Image
कल्याणपुर निकटवर्ती ढाणी सांखला गांव में तारातरा मठ के गादीपति महन्त श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी महाराज के परम् सानिध्य में अमरसिंह सोलंकी ने अपने पुत्र विक्रम सिंह की तिलक दस्तूरी में 5 लाख 11 हजार रुपए की टीका लौटा कर 1 रुपया शगुन के लेकर टीका प्रथा बंद करने का संदेश दिया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि ढाणी सांखला गांव में अमरसिंह सोलंकी ने अपने बेटे विक्रमसिंह की सगाई जोधपुर जिले के खेसरिया गांव में जसवंतसिंह सुपुत्र साहब हमीरसिंह देवराज के घर तय की है। सगाई के लिए शुक्रवार को पहुंचे ढाणी सांखला में लड़की के परिवार वालों ने टीके के रूप में 5 लाख 11 हजार रुपए पेश किया उस वक्त विक्रमसिंह के पिता अमरसिंह सोलंकी ने शगुन के तौर पर 1 रुपया लेकर टीका वापस लौटा दिया।  तारातरा मठ के गादीपति महन्त श्री श्री 1008 प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि टिका प्रथा को बंद करने ढाणी सांखला के अमरसिंह सोलंकी ने राजपूत समाज में फेल रही टिका प्रथा जैसी अनेक कुरीतियों को खत्म करने के लिए अहम फैसला लिया उसके लिए सोलंकी का आभार वक्त किया। पित...

सिवाना शहीदो को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित युवाशक्ति के साथ मातृशक्ति का बड़ा जुनून

Image
*शहीदों को रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की कस्बे में दिखा बड़ा उत्साह 121 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान* सिवाना कस्बे में शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में सातवाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके उदघाटन सत्र में महंत निर्मल दास एवं संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला की अध्यक्षता में व आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं व महिलाओं के साथ व्यापारिक वर्ग व कर्मचारियों में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह और जुनून देखा गया। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा रक्तदान के प्रति एक उत्सव सा माहौल देखा गया। युवा संगठन अध्यक्ष *संदीप सांखला* ने बताया कि आज रक्तदान के प्रति जागरूकता की महत्ती आवश्यकता है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है इसकी बदौलत व जागरूकता के कारण आज इस शिविर में तकरीबन *121*यूनिट रक्तदान किया है। जिसमें सिवाना उप जिला मजिस्ट्रेट अंजूम सम्मा ताहिर एवं सिवाना तहसीलदार कालू राम प्रजापत, समदड़ी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, पुर्व प्रधान गरीमा राजपुरोहित के साथ कहीं महिलाओं ने...

लुणी नदी में केमिकल युक्त दूषित पानी के प्रवाह पर अविलम्ब रोक लगाए सरकार : महन्त निर्मलदास।

Image
समदड़ी मारवाड़ की मरु गंगा के नाम से विख्यात लूणी नदी में पाली के औद्योगिक क्षैत्र की फैक्ट्रियों से कैमिकल युक्त रासायनिक पानी को छोड़ने से पानी सिवाना विधानसभा क्षैत्र के रामपुरा से आगे निकल चुका है पानी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जल्दी ही समदड़ी पहुँचने की संभावना है साथ ही नदी किनारे बजरी के अवैध खनन से खोदे गए बड़े बड़े खड्डों में केमिकल युक्त पानी के भराव से तटवर्तीय गाँवों के कुओं में रासायनिक पानी के रिचार्ज से फसलों का असमय का खराबा, मवेशियों में संक्रमण बीमारियों से अकाल मौत को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज व कांग्रेसजनों ने समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के रामपुरा, गोदो का बाड़ा, मियों का बाड़ा, पात्तो का बाड़ा, अजीत, चारणों का बाड़ा, भलरों का बाड़ा सहित दर्जनों गांवों का गाँवों का दौरा कर लिया जायजा। क्षैत्र के किसानों व ग्रामीणों ने महन्त निर्मलदास महाराज को रसायन युक्त पानी से आ रही दुविधाओं से अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में लूणी नदी में जल प्रवाह होने से कुँओं में जल स्तर बढ़ा है, इस वर्ष जीरा, राय...

कांग्रेस के 84वें महाअधिवेशन हुकम सिंह अजीत ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

Image
।* समदड़ी इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय 84 वें राष्ट्रीय महाअधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा झंडारोहण किया गया।कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र जोशी के नेतृत्व एवं प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन से महाअधिवेशन में झण्डारोहण समारोह में देशभर से चयनित एवं प्रक्षिक्षित सेवादल पदाधिकारीयों की टुकड़ी ने वन्दे मातरम, झण्डा गीत एवं राष्ट्रगान का गायन कर उत्कर्ष प्रदर्शन किया गया, जिसमे बाड़मेर जिले से कांग्रेस कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने प्रदेश से प्रतिनिधित्व किया। झंडारोहण समारोह में संचालन समिति अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव डॉ सीपी जोशी, महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, सचिव एवं सहप्रभारी विवेक बंसल, सचिव हरीश चौधरी सहित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारी, समस्त प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे। सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने बताया कि दो दिवसीय कांग्रेस महाअधिवेशन ...

समदड़ी लाखेटा संतोष भारती की समाधि स्थल पर गैर मेले का हुआ आयोजन

Image
मदन राणा।     समदड़ी क्षेत्र के लाखेटा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संतोष भारती की समाधि स्थल पर अंतरराष्ट्रीय गैर मेले का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी विशेष अतिथि हमीर सिंह भायल विधायक सिवाना  ,  श्री श्री 1008 महंत निर्मल दास महाराज साधु समाज प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता , पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी , सिवाना  पूर्व प्रधान मूलसिंह भायल भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु जिला परिषद सदस्य इंदाराम  चौधरी , कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ,  भाजपा जिला महामंत्री हनवंतसिंह रामपुरा  ,खेतसिंह राजपुरोहित समाजसेवी  मवड़ी , समदड़ी तहसीलदार सुरेंद्रसिंह खंगारोत , लाखेटा मेला कमेटी अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी , सहित  वेशषअतिथिगण मौजूद रहे  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेले मेलमिलाप का प्रतीक होता है मेले आपसी...