तिलक दस्तूरी में 5 लाख51 हजार राशि पुनः लौटकर राजपूत समाज मे दिया सन्देश,
समदड़ी राजपूत समाज की ओर से अनोखी पहल की जा रही है लगातार टीका राशि की रकम वापस लौटा कर समाज के अंदर अच्छा संदेश देने के लिए समाज के लोग आगे आ रहे हैं ऐसा ही मामला आज देवड़ा गांव में देखने को मिला जहां पीर सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह के तिलक दस्तूरी में 5 लाख 51 हजार का टीका लौटाकर एक रुपया सुकून में लेना अपने आप में एक समाज के अंदर अच्छा संदेश देने की कोशिश की है राजपूत सेवा समिति सालाना के अध्यक्ष श्री भैरू सिंह ने बताया कि देवड़ा गांव में पीर सिंह के बेटे गजेंद्र सिंह की सगाई सालाना तहसील के तिलवाड़ा गांव में सुरसिंह पुत्र ठाकुर जगत सिंह जी के घर तय की गई है सगाई के लिए सोमवार को देवड़ा गांव में लड़की के परिवार वालों ने टीके के रूप में दी गई राशि में से शगुन के तौर पर ₹1 लेकर शेष राशि वापस लौटा कर समाज में दहेज प्रथा बंद करने का संदेश दिया है,, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी तरीके से करमावास गांव में अभी टीका दस्तूरी में आए ढाई लाख रूपय लड़की वालों को वापस लौट आए गए थे वही कल्याणपुर के साथ ढाणी सांखला में अभी हाल ही में लाखों रुपए की टिका दस्तूरी की राशि वापस लोटाई गई थी राजपूत समाज की ओर से इस तरह की खबरें प्रकाशित होने के बाद राजपूत समाज में नई जागृति आ रही है ,
Comments
Post a Comment