समदड़ी लाखेटा संतोष भारती की समाधि स्थल पर गैर मेले का हुआ आयोजन

मदन राणा।    
समदड़ी क्षेत्र के लाखेटा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संतोष भारती की समाधि स्थल पर अंतरराष्ट्रीय गैर मेले का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी विशेष अतिथि हमीर सिंह भायल विधायक सिवाना  ,  श्री श्री 1008 महंत निर्मल दास महाराज साधु समाज प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता , पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी , सिवाना  पूर्व प्रधान मूलसिंह भायल भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु जिला परिषद सदस्य इंदाराम  चौधरी , कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ,  भाजपा जिला महामंत्री हनवंतसिंह रामपुरा  ,खेतसिंह राजपुरोहित समाजसेवी  मवड़ी , समदड़ी तहसीलदार सुरेंद्रसिंह खंगारोत , लाखेटा मेला कमेटी अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी , सहित  वेशषअतिथिगण मौजूद रहे  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेले मेलमिलाप का प्रतीक होता है मेले आपसी भाईचारा वह मेल मिलाप को बढ़ावा देते हैं अगर भारतीय संस्कृति को बचाने की वकालत की है तो मेले ने ही कि है
1 कार्यक्रम में विशेष अतिथि साधु समाज प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता  महन्त निर्मलदास ने कहा कि मेले  भारतीय संस्कृति की पहचान होती हैं अगर भारतीय संस्कृति को जीवित रखना है तो मेंलो को जीवित रखना होगा 1 वही कार्यक्रम में विशेष अतिथियो ने भी उदबोधन दिया 1 इस दौरान पूर्व विधायक  व  मेला कमेटी अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि इस मेले का पूरे भारत देश में विशेष महत्व हैं लाखेटा के गैर मेले को पूरे विश्व में जाना जाता है उन्होंने कहा कि यह मेला 1965 से आज तक हर वर्ष को चैत्र सुदी तीज को भरा जाता है यहां पर एक लाखा का नाम का राक्षस रहता था जो इस क्षेत्र में किसी को भी बचने नहीं देता था जिस का वध करने के लिए इस धरती पर श्री श्री 1008 श्री संतोष भारती महाराज ने जन्म लिया इस लाखेटा की धरती पर अवतार लेकर इस लाखा राक्षस को वध करके लाखेटा  गांव को बसाया तथा उन्होंने इस स्थान पर लगातार सातवीं बार जीवित समाधि ली इस दौरान स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल ने इस मेले को अद्भुत बताया और कहा कि ऐसे मेंलो को बढ़ावा देना चाहिए जिससे आपसी मेल मिलाप भाईचारा संस्कृति को जीवित रखा जा सके 1 वही कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक प्रदीप व्यास ने किया साथ ही मेले में प्रथम द्वितीय और तृतीय रही गैर दलों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया 1  
       मेले में ये रहे मौजूद ---  सरपँच  मजल मंजू वर्मा  , खेजड़ियाली सरपँच ममता भील , सेवाली सरपँच ज्योति मेगवाल , बामसीन सरपँच उम्मेदाराम चौधरी , शैतानसिंह मोतीसरा ,   कोटडी सरपँच हीरालाल भील  , ढिड्स सरपंच देवकिशन श्रीमाली उपप्रधान लक्ष्मण सिंह कोटडी , हनवंतसिंह लालिया ,  पंचायत समिति सदस्य सुखाराम विशनोई ,समाज सेवी पद्ममाराम चौधरी सेवाली बाबूलाल माली रामसिंह  करनोत धनाराम चौधरी   ये रहे अधिकारी मौजूद जलदायक विभाग से रविन्द्र मीणा , सामाजिक सुरक्षा विभाग से राजीव सुथार , थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी सहित अधिकारी मौजूद रहे 1

Comments

Popular posts from this blog

कल्याणपुर (बाड़मेर)खेलकूद प्रतियोगिता का समापन